स्लाइडर

Politics: केंद्रीय मंत्री तोमर का बयान, कहा- MP में कांग्रेस की ओर से CM चेहरा कोई भी हो, जीतेगी बीजेपी ही

विस्तार

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत की। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, साल 2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत होगी।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के द्वारा कमलनाथ को सीएम के रूप में लांच करने को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी किस को सीएम का उम्मीदवार करती है, यह उसका आंतरिक मामला है। लेकिन कांग्रेस का चेहरा कोई भी हो, मध्यप्रदेश में जीतेगी सिर्फ बीजेपी ही। क्योंकि कांग्रेस खुद आंतरिक कलह से गुजर रही है।

गौरतलब है, एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पहुंचे। यहां पर ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में पहुंचकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे और इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होने वाले हैं। वह भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उसके बाद दोनों नेता शाम के वक्त दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Source link

Show More
Back to top button