छत्तीसगढ़स्लाइडर

Janjgir Champa: चलती कार में युवक कर रहे थे स्टंट, राहगीरों ने वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा, दो गिरफ्तार

चलती कार में स्टंट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चलती कार में स्टंट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
– फोटो : संवाद

विस्तार

जिले के चांपा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात बेरियर चौक से हसदेव नदी गेमन पुल पर दो युवक कार में स्टंट कर रहे थे। खिड़की से बाहर निकलकर सेल्फी भी ले रहे थे। इस दौरान राहगीरों ने वीडियो बनाकर पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो कार और युवकों को पकड़ लिया। चांपा थाने में धारा 279 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

एएसपी अनिल सोनी ने बताया की गुरुवार की रात 12.05 बजे सूचना मिली कि दो लोग कार में स्टंट कर रहे हैं। रास्ते में चल रही अन्य गाड़ी के चालक ने वीडियो बनाया और भेज कर जानकारी दी की 2 कार सवार हसदेव पुल में स्टंट करते हुए गाड़ी चला रहे हैं। इसके साथ ही दो युवक खिड़की से बाहर निकलकल सेल्फी भी ले रहे हैं। 

सूचना मिलने के बाद वीडियो के माध्यम से दोनों गाड़ी के बारे में पता किया गया जिसमें एलट्राज कार क्रमांक सीजी11एएक्स4794 का चालक दुर्गेश पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी बेलदारपारा और क्रेटा कार संख्या सीजी11एजेड2666 चालक कमलेश लठारे उम्र 35 वर्ष निवासी भोजपुर चांपा जोकि लापरवाही पूर्वक दोनों वहां बैरियर चौक से  हसदेव नदी पुल पर कार चला रहे हैं और कार की खिड़की से बाहर निकल कर स्टंट करते हुए सेल्फी भी ले रहे हैं। वीडियो के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ चांपा थाने में धारा 279 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इसके साथ ही दोनों कार को भी जब्त किया गया।

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button