

प्रहलाद लोनिया की हत्या में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने कातियापारा निवासी प्रहलाद लोनिया की हत्या के मामले में फरार आरोपी संतोष यादव उर्फ तना और मानस गढेवाल को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, 6 अक्टूबर 2022 की रात आरोपी तना यादव, मानस, रविदास मानिकपुरी एवं अंकित रजक ने देर रात्रि बाजा बजाने की बात पर गाली गलौच धमकी देकर लोहे के रॉड, लकड़ी के बट और प्लास्टिक पाइप से मारपीट की थी।
जिसमें मंगल लोनिया एवं मोहल्ले की अन्य महिलाओं को चोट आई थी। इस दौरान प्रहलाद लोनिया की गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। मामले में पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी। लेकिन प्रकरण में 02 अन्य आरोपी संतोष यादव उर्फ तना एवं मानस गढेवाल उर्फ मलखान घटना के दिन से फरार थे। सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार ने मामले का खुलासा किया।
जिस पर निरीक्षक सिटी कोतवाली प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम बनाकर प्रकरण के फरार आरोपी संतोष यादव उर्फ तना और मानस गढेवाल उर्फ मलखान को अटल आवास भाटागांव जिला रायपुर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इस पूरे मामले में बड़ी बात यह थी की प्रहलाद लोनिया की हत्या की रात उसके परिजन और मोहल्लेवासी कोतवाली थाना पहुंचे थे। उन्होंने लड़ाई की सूचना दी थी तब वहां पदस्थ प्रधान आरक्षक ने उन्हें हत्या हो जाएगी तब आना का कर भगा दिया था। सुबह होते-होते लड़ाई के बाद इलाज के दौरान प्रहलाद लोनिया की मृत्यु हो गई थी।