PM मोदी ने MP में संत रविदास मंदिर का किया भूमिपूजन: 100 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, जानिए क्या कुछ रहेगा खास ?
Modi did Bhumi Pujan of Sant Ravidas temple in Sagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सागर नगर के बड़तूमा में संत रविदास के मंदिर का भूमिपूजन किया है. मंदिर के साथ एक कला संग्रहालय भी बनाया जाएगा. मंदिर और कला संग्रहालय की लागत 101 करोड़ रुपये है. यह 11.21 एकड़ भूमि में आकार लेगा. बीते 5 महीने में पीएम मोदी 5वीं बार मध्य प्रदेश आए है. इस दौरे को लेकर सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. एससी वर्ग को साधने की कोशिश हुई है.
जानकारी के मुताबिक, मुख्य मंदिर इस परिसर के बीच में 5500 वर्ग फीट में आकार लेगा. मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जाएगा. मंदिर में गर्भगृह, अंतराल मंडप और अर्धमंडप का सुंदर निर्माण होगा. मंदिर न केवल पूजा स्थल बनेगा बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संवाद का केंद्र बनेगा. पर्यटक भारतीय रीति-रिवाज और संस्कृति के बारे में विस्तार से जान सकेंगे. यह केंद्र आध्यात्मिक मान्यताओं पर चिंतन एवं मनन का मुख्य आकर्षण बनेगा.
संग्रहालय के सामने बनेगा जलकुंड
संत रविदास संग्रहालय (म्यूजियम) के प्रवेश द्वार के सामने बड़ा सा जलकुंड आकार लेने वाला है. सुंदर नक्काशी और मूर्तियों के साथ इस जलकुंड के आसपास पेड़-पौधों से युक्त रमणियता प्रदान की जाएगी. जल से पवित्रता का अनुभव होता है. इसलिए कुंड के पास विहार करने योग्य विशाल गलियारा बनेगा.
12 हजार 500 वर्गफीट में बनेगा भक्त निवास
यहां एक भक्त निवास, 12,500 वर्गफुट में बनेगा. यह क्षेत्र विश्वभर से पधारें साधकों, भक्तों, संशोधक, विद्वानों, यात्रियों की निवास व्यवस्था के लिए बनेगा. आरामदायक एवं रहने की समस्त व्यवस्थाएं यहां उपलब्ध होंगी. एयर कंडीशंड कमरें, साफ बिस्तर, संलग्न बाथरुम वाले पंद्रह कमरे होंगे. साथ ही, पचास व्यक्तियों के लिए छात्रावास की सुविधा भी प्राप्त होगी.
पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने के लिए पाबंदियां लगाई जा रही थीं, तब रविदास जी ने मुगलों के कालखंड में कहा था- पराधीनता सबसे बड़ा पाप है. जो पराधीनता को स्वीकार कर लेता है, जो लड़ता नहीं है, उससे कोई प्रेम नहीं करता. उन्होंने समाज को अत्याचार के खिलाफ लड़ने का हौसला दिया. रविदास जी ने अपने दोहे में कहा था कि ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलै सबन को अन्न, छोट बड़ों सब से, रैदास रहें प्रसन्न. आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी-भूख से मुक्त करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं.
मैंने कहा था किसी को भी खाली पेट सोने नहीं दूंगा
कोरोना के दौर में पूरी दुनिया की व्यवस्थाएं चरमरा गईं. गरीब-दलित के लिए हर को आशंका जता रहा था, कहा जा रहा था कि 100 साल बाद इतनी आपदा आई है. मैंने कहा था कि किसी को भी खाली पेट सोने नहीं दूंगा. मैं भली-भांति जानता हूं कि भूखे रहने की तकलीफ क्या होती है. मैं आपके भी परिवार का भी सदस्य हूं. हमारे प्रयासों की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. देश में गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, उनका लाभ दलित-आदिवासी-पिछड़े समाज को हो रहा है. पहले योजनाएं चुनावी मौसम के हिसाब से आती थीं.
एससी-एसटी-ओबीसी को योजनाओं का मिल रहा लाभ
पीएम मोदी ने आगे कहा कि दलित, पिछड़ा और आदिवासी समाज को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. पहले की सरकार चुनावी के आधार पर योजनाओं को लाते थे. आज नवजातों की सुरक्षा के किए मिशन इंद्र धनुष चलाया जा रहा है. सिकल सेल एनीमिया के किए अभियान चला रहे हैं. 2025 तक देश को टीवी मुक्त करेंगे. इन बीमारियों का शिकार भी गरीब होता है. अब आयुष्मान कार्ड से इलाज हो रहा है. बिल चुकाने का काम आपका बेटा कर देता है. आदिवासी क्षेत्रों में स्कूल खोल रहे हैं. खाना, किताब और बेटियों के लिए सुकन्या योजना शुरू की है. एससी एसटी ओबीसी के लिए स्कालरशिप दी जा रही है. मुद्रा योजना में सबसे ज्यादा एससी एसटी समाज के ही लोग है.
बिना रुके भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे
वनवासी के लिए विशेष योजना चलाई जा रही है. कोई भी दलित, पिछड़ा बिना घर के न हो. पानी मिले इसके लिए योजना चलाई जा रही है. एससी-एसटी अपने पाव पर खड़े हैं. समाज में सम्मान भी मिल रहा है. लाखा बंजारा का भी पीएम मोदी ने जिक्र किया. जिन्होंने लबा शासन किया उन्होंने कुछ नहीं किया. अब हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं. एससी-एसटी और ओबीसी को हमारी सरकार उचित अवसर दे रही है. इस वर्ग के लिए ही काम किया जा रहा है. कई राज्यों में जनजाति समाज के इतिहास को अमर करने म्यूजियम बना रहे हैं. सबका साथ सबका विकास को लेकर आगे बढ़ना है. हम बिना रुके भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे.
सीएम शिवराज ने 8 फरवरी को की थी घोषणा
बता दें कि 8 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर और स्मारक निर्माण की घोषणा की थी. संत रविदास मंदिर के लिए पूरे प्रदेश के 53 हजार गांवों से मिट्टी और 350 नदियों का जल लाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव हैं. बीते 5 महीने में पीएम मोदी पांच बार राज्य का दौरा कर चुके हैं.
5 महीने में मोदी 5वीं बार मध्य प्रदेश आए
1 अप्रैल (भोपाल): पीएम ने भोपाल-दिल्ली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई.
25 अप्रैल (रीवा): पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए. मोदी ने 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपए की 5 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. तीन ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.
27 जून (भोपाल): भोपाल-जबलपुर और भोपाल-इंदौर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई.
1 जुलाई (शहडोल): राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया. साथ ही एक क्लिक से साढ़े 3 करोड़ हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड बांटे.
12 अगस्त (सागर): संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS