
PM Narendra Modi Bilaspur Visit LIVE Photos Update: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PM मोदी ने 33 हजार 700 करोड़ के 22 प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। इस दौरान मोदी (PM MODI) ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले हुए। भाजपा सरकार ने घोटालों को लेकर जांच बिठाई। छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है, हम ही सवांरेंगे।
PM Narendra Modi Bilaspur Visit LIVE Photos Update: मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बिजली व्यवस्था खस्ताहाल थी। लोगों को बिजली नहीं मिलती थी। हमारी (PM MODI) सरकार बिजली प्लांट लगा रही है। आपके घरों में जीरो बैलेंस के लिए PM सोलर योजना शुरू की गई है। इसके जरिए आप बिजली बनाकर यूज के साथ बेच भी सकेंगे। बिल भी जीरो रहेगा।
PM Narendra Modi Bilaspur Visit LIVE Photos Update: PM ने कहा कि हमारी सरकार यहां गैस पाइप लाइनें बिछा रही है। घरों में खाना बनाने की गैस अब पाइप से आ पाएगी। जैसे पाइप से किचन में पानी आता है, वैसे ही अब गैस आएगा। हम अभी 2 लाख से ज्यादा घरों में सीधे पाइप से गैस पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
PM Narendra Modi Bilaspur Visit LIVE Photos Update: वहीं सभा में बिलासपुर की छात्रा मोहनी PM मोदी की पेंटिंग लेकर पहुंची थी, जिसे PM मोदी ने मंच से देखकर अधिकारियों को पेंटिंग (PM MODI) लेने के लिए भेजा। मोदी ने छात्रा को धन्यवाद कहा और चिट्ठी लिखने का वादा किया।
गैस पाइप लाइन आने से CNG से चल पाएंगी गाड़ियां
PM ने कहा कि गैस उपलब्ध होने से यहां छत्तीसगढ़ में नए उद्योग लगाना (PM MODI) भी संभव हो पाएगा। यानी बड़ी संख्या में यहीं पर रोजगार बनेंगे। गैस पाइप लाइन आने से यहां सीएनजी से गाड़ियां चल पाएंगी। इसका एक और फायदा होगा।
PM Narendra Modi Bilaspur Visit LIVE Photos Update: मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का मायका है। मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा हूं। छत्तीसगढ़ की राम भक्ति भी अद्भुत है। यहां रामनामियों ने पूरा शरीर भगवान राम को समर्पित किया है।
33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट में स्कूल, रोड और बिजली
मोदी ने कहा कि 33 हजार 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों का घर है, स्कूल है, रोड है, बिजली है, पाइप लाइन है। ये सारे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ (PM MODI) के नागरिकों को सुविधा देने वाले हैं। नौजवानों के लिए नए रोजगार बनाने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा- खट्टर
PM Narendra Modi Bilaspur Visit LIVE Photos Update: केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा है। 2047 तक देश विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाए। उद्योग बढ़ेंगे तो रोजगार मिलेगा और उसके लिए ऊर्जा की जरूरत होगी। ये प्रदेश देश के विकास में अपनी भूमिका बनाने में सक्षम होगा।
मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास हमारी सरकार में हुआ- साय
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा ने ऊर्जा, रेलवे, सड़क, आवास और शिक्षा के सेक्टर में 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट मिले हैं, जिससे विकास को तेज गति मिलेगी। छत्तीसगढ़ सौभाग्य शाली है। प्रदेश में सरकार बनाने के बाद मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास हमारी सरकार में हुआ है।
PM Narendra Modi Bilaspur Visit LIVE Photos Update: साय ने कहा कि कि PM मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से आह्वान किया था कि उस समय की भ्रष्टाचारी कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकना है। जनता ने आपके आह्वान और आपकी गारंटी पर भरपूर भरोसा जताया। आपके विश्वास के कारण हम विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर डबल इंजन की सरकार बना पाए।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS