छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

Phulo Devi Netam Resigns: महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने दिया इस्तीफा, जानिए लेटर मे क्या लिखा ?

Phulo Devi Netam Resigns: छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम (Chhattisgarh Mahila Congress State President Phulo Devi Netam) ने इस्तीफा दे दिया है. फूलोदेवी नेताम ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दिया है. फूलो देवी नेताम पिछले 7 साल से महिला कांग्रेस में अध्यक्ष पद पर थीं. फूलो देवी के इस्तीफे से महिला कांग्रेस में भी फेरबदल की संभावना बढ़ गयी है.

अपने इस्तीफे में क्या लिखा ?

फूलो देवी नेताम ने अपना इस्तीफा महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ”मैं आपको धन्यवाद देती हूं कि आपने मुझे छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में काम करने का मौका दिया. आपका मार्गदर्शन मुझे समय-समय पर मिलता रहा. इसके लिए भी मैं आपकी आभारी हूं.

मैं छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की सभी महिलाओं की भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया और जिनके सहयोग से मैं अपना कार्यकाल पूरा कर सकी. चूंकि मुझे छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहते हुए 7 साल हो गए हैं और मेरा मानना है कि अब किसी अन्य महिला साथी को इस पद पर काम करने का मौका मिलना चाहिए.

अत: आपसे अनुरोध है कि मुझे छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद से मुक्त करें. मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम करना जारी रखूंगा.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान

पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उथल-पुथल मची हुई है. पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने दिया इस्तीफा. इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से इस्तीफा ले लिया गया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद बस्तर सांसद दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाया गया और मोहन मरकाम को मंत्री पद दिया गया.

प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. कई मंत्रियों के प्रभार भी बदले गये. अब फूलो देवी नेताम ने इस्तीफा दे दिया है. इसके चलते महिला कांग्रेस में भी फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: