Sehore: सहारा कंपनी के खिलाफ कोतवाली पहुंचे कार्यकर्ता और निवेशक, जमा धन दिलाने की लगाई गुहार


सहारा कंपनी के खिलाफ शिकायत देते कर्मचारी।
– फोटो : Amar Ujala Digital
ख़बर सुनें
विस्तार
सीहोर में सहारा कार्यकर्ता व निवेशक ने सहारा कंपनी के खिलाफ कोतवाली पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। इन लोगों का कहना है कि सहारा कंपनी में जनता का पैसा जमा किया गया था और आज जरूरत के समय कंपनी जनता का पैसा लौटाने में विलंब कर रही है। इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं। इसी को लेकर समस्त कार्यकर्ताओं ने थाना कोतवाली एक शिकायती आवेदन पत्र एसएचओ को दिया है। इसमें कहा गया कि सहारा इंडिया कंपनी जनता का जमा धन का भुगतान संस्था द्वारा नहीं किया जा रहा है।
अलग-अलग स्कीम में लगभग 15 हजार निवेशक शामिल
कार्यकर्ताओं ने बताया कि सहारा इंडिया कंपनी के सम्राट कांप्लेक्स सीहोर शाखा में अलग-अलग पॉलिसियों के माध्यम से अलग-अलग स्कीमों में लगभग 15 हजार निवेशक शामिल हैं। जिसमें सीहोर जिले की जनता के लगभग 200 करोड़ रुपये जमा है, जिनकी पॉलिसी भी जनता को दी गई है, लेकिन मैच्योरिटी होने के बाद भी भुगतान होने में विलंब हो रहा है। कार्यकर्ताओं ने की मांग है कि शीघ्र ही सहारा कंपनी से उनका पैसा उनको दिलाया जाए।
इस मौके पर उपस्थित जनों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी विवेक राठौर, जगदीश कुशवाहा, शंकर सम्राट प्रजापति, मोहन चौरसिया, प्रदीप बिजोरिया निवेशक व कार्यकर्ताओं में राजाराम राठौर, धर्मेंद्र राठौर, सुनील सिसोदिया, देवी सिंह राठौर, ओमप्रकाश तिवारी सहित बड़ी संख्या में निवेशक उपस्थित रहे।