स्लाइडर

Pathan Movie Controversy: कोर्ट में हिंदू संगठन के वीडियो बना रही युवती को पकड़ा, तीन लाख नगद मिले

विस्तार

पठान मूवी पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इंदौर शहर में फिल्म का विरोध करने के दौरान हुई घटनाओं में बजरंग दल के पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। जब इन्हें कोर्ट मेंं पेश किया गया तो एक संदिग्ध महिला सोनू मंसूरी को पकड़ा गया। यह वीडियो बना रही थी और फोटो खींच रही थी। उसने पुलिस को बताया कि महिला अधिवक्ता नूरजहां खान के कहने पर उसने यह काम किया। यह वीडियो इस्लामिक पॉलिटिकल ऑर्गेनाइजेशन पीएफआई को भेजे जाने थे। जब सोनू मंसूरी को पकड़ा गया तब वह वकील की ड्रेस में थी। उसके पास से तीन लाख रुपए नगद भी मिले हैं। 

जब कोर्ट में सोनू मंसूरी वीडियो बना रही थी तब बजरंग दल के पदाधिकारी तनु शर्मा की सुनवाई चल रही थी। तनु के साथ वहाम पर मौजूद अधिवक्ताओं को शक हुआ तो उन्होंने उसे पकड़वाकर पुलिस को सूचना दी। 

महिला वकील पर भी होगी कार्रवाई

एमजी रोड पुलिस ने सोनू मंसूरी को गिरफ्तार किया है। सोनू ने पूछताछ में बताया कि महिला अधिवक्ता नूरजहां खान ने उसे वीडियो बनाने, जजमेंट से जुड़े दस्तावेज के फोटो खींचने और सुनवाई की जरूरी जानकारियों को इकट्ठा करने के लिए कहा था। 

कई संदिग्ध वीडियो मिले

एडीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि सोनू मंसूरी के मोबाइल में कई संदिग्ध वीडियो मिले हैं। उनके मोबाइल डाटा की जांच करवाई जा रही है। उन्होंने बताया है कि अधिवक्ता नूरजहां खान के कहने पर ही उन्होंने यह काम किया। अधिवक्ता नूरजहां खान ने उससे कहा था कि यह सारी जानकारी को पीएफआई को भेजना है। इस मामले में पुलिस महिला वकील पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। 

क्या था विवाद

पठान मूवी के विरोध में बजरंग दल ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्षों में अलग अलग क्षेत्रों में विवाद की स्थिति बनी। इस दौरान दोनों ही पक्षों पर अलग अलग पुलिस थानों में एफआईआर हुई और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया। अब कोर्ट में इन मामलों की सुनवाई चल रही है। 

Source link

Show More
Back to top button