स्लाइडर

Panchayat 3 Update : क्या सचिव जी बनेंगे रिंकी के पति, कलेक्टर बन छोड़ देंगे फुलेरा गांव?

[ad_1]

नई दिल्ली। पंचायत सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर (Panchayat Season 3) को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता दिनों – दिन बढ़ती ही चली जा रही है। लोगों को पंचायत 3 का बहुत ही बेसर्बी से इंतजार है। लोगों को ‘पंचायत सीजन 1’ और ‘पंचायत सीजन 2’ की कहानी बहुत ही ज्यादा पसंद आई थी।



पंचायत की कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया है। इस सीजन में कुल 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे और इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जायेगा।  पंचायत सीजन 3 के बारे में ज्यादातर जानकारी अभी भी गुफ्त रखी गई है।

मेकर्स तीसरे सीजन को कब तक रिलीज करेंगे इसकी भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। पंचायत वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाले वेब सीरीज में से है और इसका क्रेज बढ़ाता जा रहा है। पंचायत 3 को लेकर दर्शक मन ही मन कहानी बुन बैठे हैं…

Panchayat 3: पंचायत 3 कब होगा रिलीज, कहां चले सचिव जी कंधे पर बैग टांगे? जानिए रिलीज डेट

Hero Splendor Plus सिर्फ 30 हजार में भरोसेमंद साथी, किफायती कीमत, शानदार माइलेज!



पंचायत कास्ट –
‘पंचायत सीजन 3’ में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक के साथ इस बार कुछ नए किरदार भी देखने को मिलेंगे। नए अभिनेताओं की एंट्री दर्शकों को हैरान कर देगी।

– क्या इस बार पंचायत सीजन में सचिव जी (जीतेन्द्र कुमार) और रिंकी (‘सान्वी’) की प्रेम कहानी आगे बढ़ेगी। दर्शकों को लगता है कि सीजन 3 में रिंकी और सचिव जी की शादी हो जाएगी।



– खबरों की मानें तो इस बार यूपीएससी की तैयारी करते हुए सचिव जी परीक्षा देंगे और उसमें उनको सफलता मिल जाएगी और अब सचिव जी का सेलेक्शन कलेक्टर के पद पर होगा और वे फुलेरा गांव जिस जिले में है वहां पोस्टिंग पर आएंगे।

– पंचायत सीरीज के चौथे सीजन में जितेंद्र कुमार एक आईएएस अफसर बनने के बाद प्रधान जी की बेटी से शादी करके उनके दामाद भी बन जायेंगे। चौथे सीजन में शादी में होने वाली रुकावटें और अड़चने दिखाई जाएगी।

अब देखना ये है कि आखिर पंचायत सीजन 3 की कहने में कितने हद तक सच होती है और सीजन 3 के बाद क्या सच में सीजन 4 आएगा?



[ad_2]

Show More
Back to top button