पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
बस्तर पुलिस का मादक पदार्थों और उनके तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जारी है। इसी के तहत पुलिस ने गुरुवार को नशीली दवाइयों का धंधा करने वाले एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने नशीली गोलियां बरामद की हैं। आरोपी इन्हें बेचने के लिए बस स्टैंड के पास घूम रहा था। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नया बस स्टैंड के पास एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा है। इस पर टीम को मौके पर भेजा गया। नए बस स्टैंड के पास से एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से पीली रंग की पॉलीथिन में पीवॉन स्पॉस प्लस कैप्सूल के 480 पत्ते और अल्प्राजोलम टेबलेट के 600 पत्ते बरामद हुए हैं।
पुलिस को बताया कि वह यह प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का जखीरा शहर में बेचने की नीयत में था। इसके बाद पुलिस ने गंगामुण्डा निवासी आरोपी किशोर कुमार (37) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से मिले प्रतिबंधित दवाइयों की कीमत पांच हजार रुपये से अधिक है। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 21 (बी) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।