Crime: शहडोल में मजदूर को बोलेरो सवार अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, ग्रामीणों का गंभीर आरोप
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शहडोल जिले में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन जिला अपराध के मामले में सुर्खियां बटोर रहा है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ में बोलेरो सवार अज्ञात हमलावरों ने युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है, आलिप पाठक नाम के युवक को गोली गर्दन के आस-पास लगी है, जिसे गंभीर अवस्था में शहडोल से जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
थाना प्रभारी समीर खान ने बताया है कि अज्ञात हमलावर बोलेरो में सवार होकर आलिप पाठक से उसका मोबाइल लेने का प्रयास किए। जब वह मोबाइल नहीं दिया और विरोध करने लगा तो हमलावरों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घायल मऊ का रहने वाला है, जो मजदूरी का काम करता है।
बुधवार देर रात काम से लौटकर वह अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे रोक लिया और मोबाइल छीनने का प्रयास किया, विरोध करने पर गोली मार दी। ग्रामीणों का आरोप है कि रेत का काम कर रही रेत कंपनी के गुर्गों ने गोली मार दी है। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने कुछ संदेहियों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया है।