देवभोग BREAKING: SP का सनसनीखेज खुलासा, गिरफ्तार नक्सलियों ने उगले राज, बड़े तादाद में युवा नक्सल संगठन कर रहे ज्वाइन
गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ के युवा तेजी से नक्सल संगठन की ओर बढ़ रहे हैं. शोभा थाना क्षेत्र के युवक नक्सली संगठन में शामिल हो रहे हैं. ओडिशा पुलिस की कार्रवाई से खुलासा हुआ है.
गरियाबंद BREAKING: नोटिस के बाद DEO का एक्शन, लिपिक के बाद नप गया सहायक शिक्षक, जानिए पूरा मामला
बॉर्डर पर बैनर पोस्टर के साथ नवरंगपुर पुलिस की सर्च टीम ने जिन दो युवकों को पकड़ा है, वे शोभा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. हत्या समेत कई नक्सली वारदातों में शामिल है.
दरअसल, ओडिशा के नवरंगपुर जिले की रायघर पुलिस ने 30 अप्रैल की सुबह छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे हाथीगांव के जंगल में नक्सली बैनर पोस्टर के साथ दो युवकों को पकड़ा था. उसकी पहचान उदंती जन मिलिशिया नक्सली संगठन के सदस्य के रूप में हुई है.
नवरंगपुर एसपी एस सुश्री ने प्रेस नोट में बताया है कि दोनों सक्रिय सदस्य थे. पूछताछ के दौरान आरोपी ने 30 अप्रैल को रायघर थाना क्षेत्र के हाथीगांव आरक्षित वन क्षेत्र में बैनर पोस्टर लगाने में मैनपुर नुआपाड़ा प्रखंड समिति माओवादी संगठन का सहयोग किया था.
इसके अलावा कमांडर सुनील के नेतृत्व में 18 मार्च को रायघर थाना क्षेत्र के नकाटीसेमदा ग्राम पंचायत में भी दो युवकों की हत्या व इसी क्षेत्र में एक फरवरी को बैनर पोस्टर लगाने की घटना में शामिल होना स्वीकार किया है.
आरोपियों के खिलाफ तीन अलग-अलग मामलों में हत्या व अन्य अवैध गतिविधियों के मामले दर्ज हैं. आज आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद नवरंगपुर जेल में भर्ती कराया गया है.
बंदूक की नोक पर काम करने को मजबूर
युवक ने अपराध स्वीकार करने के अलावा ओडिशा पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. रायघर एसडीओपी सुबेंदु सबर ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के किन मामलों में शामिल है यह नहीं बताया, लेकिन आरोपियों ने बताया कि बंदूक की नोक पर डर के कारण उन्हें सहयोग करने के लिए मजबूर किया गया. ऐसे और कितने लोग हैं, इसका भी खुलासा डर के चलते नहीं किया गया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS