No-Confidence Motion PM Modi LIVE: अविश्वास प्रस्ताव पर PM मोदी का विपक्ष को जवाब, VIDEO में देखिए क्या बोल रहे ?
PM Narendra Modi loksabha speach: पीएम मोदी विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने के लिए लोकसभा में हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने बार-बार हमारी सरकार पर भरोसा जताया है. मोदी विपक्ष पर जमकर हमला बोल रहे हैं. केरल को लेकर भी हमला बोला.
अमित शाह और अधीर रंजन के बीच तीखी बहस
गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अधीर रंजन चौधरी और अमित शाह के बीच तीखी बहस हुई. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मणिपुर हिंसा पर कहा कि जहां अंधा राजा होता है, वहां द्रौपदी का चीरहरण होता है.
इस पर अमित शाह ने आपत्ति जताई. शाह ने स्पीकर से कहा कि प्रधानमंत्री का इस तरह का बयान देना गलत है. इस पर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया, हालांकि कुछ देर बाद सभी वापस आ गए.
इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा कि वह यहां वापस आ गए हैं. आपका स्वागत है। देश की जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब वह खुद ही घर से बाहर जा रहे हैं. उन्हें अपने ही अविश्वास प्रस्ताव पर विश्वास नहीं है. यह अजीब स्थिति है कि जिनकी पार्टियाँ नहीं मिलीं, उन्हें वे पार्टियाँ मिल गयीं.
मोदी सरकार के खिलाफ यह दूसरा अविश्वास प्रस्ताव
यह दूसरी बार है जब मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. पहली बार 20 जुलाई 2018 को तेलुगु देशम पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी. 12 घंटे तक चर्चा हुई. मोदी सरकार को 325 वोट मिले. जबकि विपक्ष को सिर्फ 126 वोट मिले.
वहीं, देश के इतिहास में 27 बार अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा चुका है. पहला प्रस्ताव 1963 में तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू की सरकार के खिलाफ पेश किया गया है. चीन युद्ध के बाद इसे लोकसभा में पेश किया गया था.
जानिए क्या है लोकसभा का गणित ?
लोकसभा में बीजेपी के 303 सदस्य हैं. अगर सहयोगी दलों का आंकड़ा जोड़ दिया जाए तो यह 333 हो जाता है. वाईएसआर, बीजेडी और टीडीपी ने अपना समर्थन जताया है.
कांग्रेस के पास 51 सांसद हैं. अगर भारत गठबंधन की संसदों की संख्या जोड़ दी जाए तो यह आंकड़ा 143 हो जाता है. इस तरह मोदी सरकार आसानी से अविश्वास प्रस्ताव जीत लेगी.
देखिए live video
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS