

पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में चल रहे योग शिविर में हिस्सा लेते जवान।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पतंजलि योग समिति 50 से ज्यादा जगहों पर एक साथ योग शिविर आयोजति कर रही है। इसी के तहत पुलिस प्रशिक्षण स्कूल लालबाग में भी योग शिविर की शुरुआत की गई। नौ दिवसीय इस योग शिविर का शुभारंभ बस्तर रेंज आईजी पी. सुंदरराज ने किया। पहले दिन शिविर में 400 लोग पहुंचे, जो कि शहर में चल रहे किसी की प्रशिक्षण शिविर में आने वालों में सबसे ज्यादा थी।
पुलिस के जवानों को योग सिखाते हुए योग प्रशिक्षक व पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी डॉ. मनोज पाणिग्रही ने बताया कि, हम सब मिलकर अपने नगर को गौरवान्वित करने जा रहे हैं। स्वास्थ्य लाभ लेने के साथ करे योग रहे निरोग के नारे को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमें हर वर्ग के सहयोग की जरूरत है। यह एक ऐसा अवसर है जब जगदलपुर शहर का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में योग विज्ञान शिविर के नाम पर लिखा जाएगा।