![छत्तीसगढ़: चैत्र नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी दर्शन के लिए रेलवे ने की नई व्यवस्था, देखें ट्रेनों का शेड्यूल छत्तीसगढ़: चैत्र नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी दर्शन के लिए रेलवे ने की नई व्यवस्था, देखें ट्रेनों का शेड्यूल](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/03/17/750x506/raipur-news_1679062680.jpeg?fit=%2C&ssl=1)
![छत्तीसगढ़: चैत्र नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी दर्शन के लिए रेलवे ने की नई व्यवस्था, देखें ट्रेनों का शेड्यूल सांकेतिक तस्वीर](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/03/17/750x506/raipur-news_1679062680.jpeg?resize=414%2C233&ssl=1)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व 22 से 30 मार्च तक मेला चलेगा। जिस पर दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन की ओर से गाड़ियों का अस्थायी ठहराव और कुछ गाड़ियों के विस्तार की सुविधा प्रदान की गई है।
डोंगरगढ़ और रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ-साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में 22 मार्च तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है।
ये ट्रेनें रहेगी स्थिर
08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है।
22 मार्च से 30 मार्च, तक डोंगरगढ रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा इस प्रकार है