
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur) के दो दोस्तों (friends)ने तीसरे दोस्त की दिनदहाड़े गोली (shot) मारकर हत्या (Murder) कर दी. तीन दोस्तों के बीच बिजली का ट्रांसफार्मर रखने को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
पूरा मामला सुआताला थाना क्षेत्र के ग्राम सरसला की है. एक गांव के तीन दोस्त ढाबे पर बैठकर भजिया खा रहे थे. तभी कहीं बिजली का ट्रांसफार्मर लगवाने को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने के बाद प्रदीप लोधी और सीता लोधी ने राजकुमार को कट्टे से गोली मार दी. जिससे उसकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई.
पुलिस का कहना है कि मृतक राजकुमार पिता शंकरलाल लोधी 36 साल के केरपानी दीप नाला निवासी हैं. उसकी हत्या करने वालों में प्रदीप लोधी और सीता लोधी हैं, जो बाइक लेकर फरार हो गए हैं. ढाबा संचालक विष्णु अग्रवाल ने पुलिस को बताया है कि तीनों युवक दो बाइक से ढाबे पर आए थे, जहां उन्होंने एक साथ बैठकर भजिया खाया.
इस दौरान कहीं बिजली का ट्रांसफार्मर लगवाने को लेकर उनके बीच मारपीट हो गई. जिसमें प्रदीप ने कट्टा निकालकर सीता लोधी को दिया, फिर उसने राजकुमार को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तेंदूखेड़ा एसडीओपी मेहंती मरावी, सुआतला थाना प्रभारी ज्योति दिखित ने घटना स्थल की जांच कर तथ्य जुटाए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001