धर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में LOVE में टूट गई धर्म की दीवार ! मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से रचाई शादी, शिवरात्रि पर रुखसाना क्यों बनी राखी ?

Muslim girl married Hindu boy in Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक अलग तरह का नजारा देखने को मिला. यहां एक मुस्लिम लड़की ने महाशिवरात्रि के खास मौके पर हिंदू युवक से शादी की। दोनों की शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई. यहां आए श्रद्धालु उनकी शादी के गवाह बने.

Muslim girl married Hindu boy in Khandwa: सुनील पीपलकोटा का रहने वाला है और रुखसाना बांगड़दा की रहने वाली है। इस शादी को लेकर हिंदू संगठन की संगीता सेन ने कहा कि दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. जब उसने मुझसे संपर्क किया तो मैंने उसे मंदिर में शादी करने का सुझाव दिया.

भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह

Muslim girl married Hindu boy in Khandwa: दोनों ने महाशिवरात्रि का दिन इसलिए चुना क्योंकि इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. दोनों ने महादेवगढ़ मंदिर में एक-दूसरे को अपनाया। यहां पंडितों की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई.

दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे

Muslim girl married Hindu boy in Khandwa: इस विवाह समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. रुखसाना के संपर्क में रहने वाली एक हिंदू लड़की ने बताया कि वे दोनों एक-दूसरे को पसंद करती थीं और सालों से संपर्क में थीं। जब दोनों ने शादी करने की इच्छा जताई तो शिवरात्रि के खास मौके पर बिना किसी दबाव के उन्होंने शादी कर ली.

रुखसाना का सनातन में प्रवेश आज

Muslim girl married Hindu boy in Khandwa: महादेवगढ़ मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि रुखसाना ने आज सनातन में प्रवेश कर लिया है. मंदिर की ओर से नवविवाहित जोड़े को रामचरितमानस धार्मिक पुस्तक दी गई। दोनों मर्यादा पुरुषार्थम श्री राम के व्यावहारिक जीवन और चरित्र को पढ़कर अपना जीवन उज्ज्वल बनाएंगे।

शादी सिर्फ शरीरों का मिलन नहीं है

Muslim girl married Hindu boy in Khandwa: हम भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा एवं आशीर्वाद से उनके सुखी जीवन की कामना करते हैं। इस विवाह के साक्षी बने शिव भक्तों ने कहा कि विवाह सिर्फ शरीरों का मिलन नहीं है। यह दो आत्माओं का मिलन है. शादी से पहले कोई धर्म या जाति नहीं आती. दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button