छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

3 कातिल, एक महिला और हथकड़ी: टोनही की शक में खून खराबा, 3 हत्यारों ने मार डाला, अब हावालात में कातिल

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. ग्राम देवना में टोनही की शक में महिला की हत्या की गई है. मुख्य आरोपी सहित विधि के साथ नाबालिग लड़के को घरघोड़ा पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है.

Mauganj: शिवराज का बड़ा ऐलान, रीवा से अलग होकर मऊगंज बनेगा राज्य का 53वां जिला, चार तहसीलें होंगी शामिल

थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को दिनांक 07.07.2023 को मोबाइल के जरिये ग्राम देवना में एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए उनके निर्देशानुसार तत्काल अपने स्टाफ के साथ ग्राम देवना रवाना हुए.

पटरी पर दौड़ी मौत की खूनी ट्रेन: जिस ट्रेन को मोदी ने दिखाई हरी झंडी, उसी में कटकर एक की मौत, पसरा मातम

मृतिका भगवती राठिया (उम्र 64 वर्ष) की रिस्तेदार रूकी राठिया द्वारा मौके पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई कि दिनांक 06.07.2023 के रात्रि करीबन 07-08 बजे गांव के फुलसिंह राठिया, जगनंदन राठिया और एक लड़का (अपचारी बालक) जबरन घर घुसकर भगवती राठिया को गाली गलौज करते हुए लकड़ी और बांस के डंडे से मारपीट किए, जिससे भगवती राठिया की मौके पर मृत्यु हो गई.

8 लाशों से लाल पड़ी खूनी सड़क: बस और क्रूजर की भीषण भिड़ंत, 8 की मौत, कई घायल

रिपोर्टकर्ता रूकी राठिया की रिपोर्ट पर मौके पर ही तत्काल धारा 302,34 भा.द.वि. रिपोर्ट दर्ज करते हुए घरघोड़ा पुलिस ने आरोपियों का पतासाजी की गई, जिसमें आरोपी फुलसिंह राठिया और एक अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया.

गहरी खाई में 27 लोगों की मौत: पहाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में गिरी बस, हादसे में 27 लोगों की उखड़ गई सांसें, 17 लोग घायल

घटना के संबंध में आरोपित ने जगनंदन राठिया के साथ भगवती राठिया का हत्या करना बताए.आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी और एक बांस का डंडा जब्त किया गया है. मुख्य आरोपी फुलसिंह राठिया और नाबालिग लड़के को धारा 450,302,34 भा.द.वि. में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button