छत्तीसगढ़स्लाइडर

मुंगेली पुलिस ने 101 चेहेरों पर बिखेरी मुस्कान: मोबाइल मालिकों को लौटाए 15 लाख के फोन, आपका भी फोन गुम गया तो जानिए कैसे पाएं वापस ?

नईम खान, मुंगेली। छत्तीसगढ़ की मुंगेली पुलिस ने 101 चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का काम किया है। मोबाइल मालिकों को 15 लाख के फोन लौटाए हैं। मुंगेली एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देश पर साइबर सेल ने CEIR Online Portal पर प्राप्त गुम मोबाइल संबंधी आवेदनों पर की कार्रवाई की।

Mungeli police returned lost phones to 101 mobile owners: नागरिकों के गुम हुए मोबाइल ढूंढकर उन्हें लौटाने के उद्देश्य से मार्च 2023 से देश में CEIR Online Portal (https://www.ceir.gov.in) जारी किया गया है, जिसमें नागरिक अपने गुम हुए मोबाइल की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराकर उसे ब्लॉक करा सकते हैं। उक्त ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से मुंगेली पुलिस को अब तक प्राप्त आवेदनों में से चालु हुए 101 नग मोबाइल रिकवर किए गए हैं।

Mungeli police returned lost phones to 101 mobile owners: साइबर सेल ने लगातार खोजबीन कर लगभग 15 लाख रूपये कीमत के विभिन्न कंपनियों के गुम हुए 101 नग मोबाइलों को सरहदी जिले बिलासपुर, जांजगीर-चाँपा, रायपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कवर्धा से ढूंढकर लाया गया, तत्पश्चात संबंधित वास्तविक मोबाइल मालिकों को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर आज दिनांक 13.03.2024 को पुलिस नियंत्रण कक्ष मुंगेली के मीटिंग हॉल में वापस लौटाकर उन्हें ‘होली और ईद त्योहार का एडवांस गिफ्ट’ दिया गया।

Mungeli police returned lost phones to 101 mobile owners: रिकवर किए गए सभी मोबाइलों के आई.एम.ई.आई. नंबरों की सूची साइबर सेल मुंगेली के फेसबुक अकाउंट CyberCell Mungeli एवं इंस्टाग्राम अकाउंट cybercell_mungeli में अपलोड की गयी है।

Mungeli police returned lost phones to 101 mobile owners: आवेदकगण किसी कारणवस अपना मोबाइल लेने नहीं आ सके हैं, वह उक्त फेसबुक/इंस्टाग्राम अकाउंट पर आई.एम.ई.आई. नंबर सर्च करने के पश्चात साइबर सेल मुंगेली आकर अपना मोबाइल फोन प्राप्त कर सकते हैं। गुम मोबाइल ढूंढने में प्रधान आरक्षक रवि कुमार जांगड़े, आरक्षक अब्दुल रियाज़ एवं आरक्षक रामकिशोर कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button