ट्रेंडिंगनौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

MPPSC Result 2019 Declared: इस जिले की बेटी ने किया टॉप, बनी डिप्टी कलेक्टर

MPPSC Result 2019 Declared: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। सतना जिले के नागौद की प्रिया पाठक ने टॉप किया है।

प्रिया के परिवार में खुशी का माहौल है. प्रिया ने इसका सफलता श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. प्रिया का चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है. प्रिया के पिता कृष्ण शरण पाठक हैं, जोकि नागौर के शासकीय विद्यालय में सहायक शिक्षक हैं.

ओबीसी आरक्षण मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण 13 फीसदी पदों पर नियुक्तियां रोकी गई हैं। टॉप-10 में 7 लड़कियां हैं।

13 कैंडिडेट डिप्टी कलेक्टर, 9 डीएसपी बनी

राज्य सेवा परीक्षा 484 पदों के लिए हुई थी। इनमें से फिलहाल 472 का रिजल्ट जारी किया गया है। इन पदों में से 197 पर महिलाओं ने बाजी मारी है। यह कुल भर्ती संख्या का 42 प्रतिशत है। 13 कैंडिडेट डिप्टी कलेक्टर जबकि 9 डीएसपी बनी हैं।

आयोग द्वारा जारी डिप्टी कलेक्टर श्रेणी की सूची में पहले नंबर पर सतना की प्रिया पाठक, दूसरे पर सिवनी की शिवांगी बघेल और तीसरे नंबर पर पन्ना की पूजा सोनी हैं। इनके अलावा राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रीतिका पाटीदार, आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर के नाम मेरिट लिस्ट में हैं। डीएसपी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची में पहला नाम रुचि जैन, दूसरा ललित बैरागी और तीसरे नंबर पर हर्ष राठौर का है।

शुरू से ही मेधावी रही प्रिया

प्रिया पाठक शुरू से ही सभी कक्षाओं में पहले स्थान पर रही है. ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं. प्रिया की शिक्षा को देखकर परिवार हमेशा उससे बड़ी उम्मीदें लगाए हुए था।

आज जब एमपीपीएससी 2019 का रिजल्ट आया तो प्रिया का डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन हो चुका है. ऐसे में परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और पूरा परिवार बेहद उत्साहित है. लगातार उनके घर बधाइयों का दौर जारी है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button