
सागर। मध्यप्रेदश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सागर जिले के मालथौन तहसील की महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई है. शिकायत के बाद लोकायुक्त ने अधिकारी को ऑफिस में ट्रैप किया है.
सागर लोकायुक्त ने जनसेवा स्व सहायता समूह की शिकायत पर महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी रिचा दुबे को रिश्वत लेते पकड़ा है. पति संदीप दुबे को भी सह आरोपी बनाया गया है. आंगनवाड़ी केंद्र पर समूह द्वारा पोषण आहार वितरण के बिल के एवज में 50 पर्सेंट के हिसाब से राशि मांगी गई थी.
दमोह में भी रिश्वत लेते आरआई गिरफ्तार
दमोह कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास लोकायुक्त ने राजस्व विभाग के आरआई को घर में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. पंकज जैन ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उनकी जमीन के सीमांकन की एवज में आरआई मणिराम गौड उनसे 10 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है. लोकायुक्त सागर में लिखित शिकायत की गई. आज लोकायुक्त की एक टीम ने अधिकारी को ट्रेप किया.
कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास बने मणिराम को उनके निवास से पीड़ित पैसे देने गया. जब अधिकारी 5 हजार रुपय़े रिश्वत ले रहा था, तो लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी आरआई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001