MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 16 मार्च के बाद बदलेगा मौसम, कुछ दिन भीषण गर्मी पड़ेगी, फिर हल्की बूंदाबांदी के आसार
There will be severe heat in Madhya Pradesh for the next two days: मध्य प्रदेश में अगले दो दिन भीषण गर्मी पड़ेगी। कई शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा। इसके बाद पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इससे पहले बुधवार को प्रदेश के 5 शहरों-रतलाम, दमोह, नरसिंहपुर, मंडला और सिवनी में दिन का तापमान 36 डिग्री या उससे ज्यादा था.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि सिस्टम की सक्रियता पूर्वी मप्र में दिख रही है। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन बादल भी छाए रहेंगे. इससे पहले गर्मी का असर बढ़ा हुआ रहेगा।
सिस्टम गुजरने के बाद फिर तेज गर्मी
सिस्टम की सक्रियता दो दिन तक रहने की उम्मीद है। इसके बाद प्रदेश में फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च के आखिरी सप्ताह में गर्मी का असर और बढ़ेगा।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के शहरों का 10 साल का रिकॉर्ड देखें तो पिछले दिनों भीषण गर्मी का रुख बना हुआ है। इस बार पहले पखवाड़े में ही गर्मी ने अपना प्रकोप दिखा दिया है। अनुमान है कि 26 से 31 मार्च के बीच ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है।
इन शहरों में इतना रहा तापमान
- बुधवार को मंडला और सिवनी में सबसे ज्यादा तापमान रहा। तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया.
- रतलाम, दमोह और नरसिंहपुर में दिन का तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया।
- बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 34.6 डिग्री, इंदौर में 33.2 डिग्री।
- ग्वालियर में 31.9 डिग्री, जबलपुर में 34.2 डिग्री और उज्जैन में 33.7 डिग्री रहा।
- पचमढ़ी को छोड़कर बाकी सभी शहरों का तापमान 31 डिग्री से ऊपर रहा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS