MP Weather Alert Today: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के असर से मध्यप्रदेश में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. आज बुधवार को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 31 जिलों में बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटे में दो इंच से ज्यादा बारिश और हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा या इससे ज्यादा हो सकती है. अनुमान है कि एक सप्ताह के अंदर मानसून राज्य में दस्तक दे सकता है.
आज भारी बारिश का अलर्ट
मप्र मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश की संभावना है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में भी मौसम बदलेगा. अगले दो से तीन दिनों में प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है. अगले दो-तीन दिनों तक ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि भोपाल, उज्जैन, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर संभागों में भारी बारिश होगी. भोपाल में 21 से 24 जून तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं
मप्र मौसम विभाग के अनुसार आज ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में हल्की से तेज बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. चक्रवाती परिसंचरण के कारण जबलपुर सहित संभाग के आसपास के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ गरज के साथ छींटे या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इंदौर में अगले दो दिनों तक बादलों के साथ बूंदाबांदी होगी और 23 व 24 जून को बारिश की संभावना है.
MP को दो और वंदे भारत ट्रेनों की मिलेगी सौगात: PM दिखाएंगे हरी झंडी, इसी दिन शहडोल भी आएंगे मोदी
इन जिलों में 24 जून तक बारिश का अलर्ट
मप्र मौसम विभाग के अनुसार 21 जून को भिंड, मुरैना, श्योपुर, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश की संभावना है.
22 जून को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पन्ना में बारिश के आसार है.
23 जून को नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर और आगर-मालवा और 24 जून को उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना और अशोकनगर में बारिश की चेतावनी है.
बता दें कि वर्तमान में निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश पर केंद्रित है. इसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना है. अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान बिपारजॉय राजस्थान से होते हुए पूर्व-उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है. बिहार और उसके आसपास हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बना हुआ है. इस चक्रवात से विदर्भ तक एक ट्रफ लाइन बनी है, जो झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है. जिससे बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS