शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जय सिहंनगर के कनाडीखुर्द के पास ट्रक और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हुई है. जिससे बोलेरों में सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल है. जिनका मेडिकल कॉलेज और जयसिहंनगर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर निवासी एक ही परिवार के लोग मैहर में माता का दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान जयसिहंनगर के कनाडीखुर्द के पास सड़क हादसा हो गया. वही एक दिन पहले जिले के मेडिकल कॉलेज तिराहे के समीप दो तेज रफ्तार ट्रक की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दो ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई थी. आज फिर सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गई.
मैहर माता के दर्शन कर बोलेरो वाहन से वापस सूरजपुर लौट रहा परिवार की जयसिंहनगर के कनाडी खुर्द के पास ट्रक से आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हुई. जिससे बोलोरो चालक सिलोचन शाह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वही इस सड़क हादसे एक ही परिवार के 8 अन्य लोग को गंभीर चोट आई , जिनमे से कुछ को मेडिकल अस्पताल तो कुछ को जयसिहंगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. झा मेडिकल में उपचार के दौरान परिवार के शोभित राम कुमार शाह की भी मौत हो गई.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001