स्लाइडर
Viral Video: रेलवे Crossing के दौरान ट्रेन की चपेट में आई BJP नेता की कार, जानिए फिर क्या हुआ ?

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मारुति नगर में मालगाड़ी की चपेट में एक कार आ गई। जिसमें भाजपा नेता उमेश मिश्रा बैठे थे, जो कि बाल बाल-बाल बच गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे गेट की है, जहां सुबह 9:24 बजे बिरला फैक्ट्री की ओर से एक मालगाड़ी क्रॉसिंग के दौरान आ रही थी, तभी ट्रेन ने फाटक पर कार को जबरन टक्कर मार दी। गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार कम थी।
इस कार में बीजेपी नेता उमेश मिश्रा बैठे थे. ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो कार के परखच्चे उड़ जाते। इस मामले में बीजेपी नेता के साथ ही फैक्ट्री और रेल प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है। ट्रैक क्रॉसिंग के पास कोई गेट नहीं था और न ही कोई गार्ड था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।