छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

शराब की बोतल में मिला करैत: खरीदार ने जैसे ही खोला ढक्कन, मरे हुए सांप को देख उड़े होश, जानिए कहां हो रहा जान से खिलवाड़ ?

जांजगीर। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग के बीच शराब से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. देसी शराब को बड़े शौक से पीने वाले मदिरा प्रेमी अब सावधान हो जाएं, क्योंकि इसे पीने से आपकी जान भी जा सकती है. जांजगीर जिले में देसी शराब की बोतल में एक मरा हुआ जहरीला सांप निकला है. जिससे ना केवल शराबियों में, बल्कि आबकारी विभाग में भी हड़कंप मच गया है. इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

दरअसल यह पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ का है, जहां सोमवार को देसी शराब की बोतल में मृत करैत सांप मिला है. सोनसरी निवासी वीरेंद्र दास अपने दोस्तों के साथ शराब खरीदने गया था, जब देसी शराब खरीदा, तो उसके अंदर से सांप दिखा और वो हड़बड़ा गया. उसने बोतल को वहीं सुरक्षित रख दिया. दारू की बोतल में जहरीला सांप मिलने की खबर आग की तरह फैल गई. इसे देखने के लिए दुकान में भारी भीड़ जमा हो गई.

सेल्समैन शिव दयाल बर्मन ने बताया कि शराब डिब्बों में पैक करके आती है. इसमें मुहर है. उन्होंने कहा कि यह शराब भी जांजगीर के गोदाम से आई थी. बोतल पर 14 अक्टूबर 2022 की मुहर लगी है. सेल्समैन ने यह जानने से इनकार कर दिया कि उसके अंदर सांप कैसे आया और सील करते समय किसी ने उस पर ध्यान क्यों नहीं दिया ?

शराब प्रेमियों का कहना है कि अगर सीलबंद बोतल से भी ऐसे ही सांप या अन्य कीड़े निकल आए तो उनकी जान को खतरा हो सकता है. आयुक्त आबकारी विभाग दिनकर वासनिक ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है. टीम बनाकर जांच के लिए सोंसारी गांव भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Show More
Back to top button