
रीवा। MP के रीवा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दुल्हन से छेड़खानी करने पर घरातियों ने पूरी बारात को बंधक बना लिया. इतना ही नहीं बारातियों को रातभर डंडों से पीटा. घटना रीवा जिले के मऊगंज थाना इलाके के वनपाडर गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लड़की वालों का आरोप है कि बारातियों ने उनके घर की लड़कियों पर बताशे फेंके. इसके बाद जयमाला के दौरान दुल्हन को ही गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया. उधर दूल्हे के पिता ने लड़की वालों पर 75 हजार की लूट का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि लड़के की दिमागी हालत ठीक नहीं है. विवाद की असल जड़ यही है. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.
मनिकवार गांव के अमृतलाल यादव के बेटे प्रदुम्न यादव की बारात रविवार शाम वनपाडर में आई थी. शादी यमुना यादव की बेटी के साथ होनी थी. दूल्हे का पिता सोमवार सुबह मऊगंज थाने पहुंचा. उसने पुलिस को जानकारी दी कि वह जैसे-तैसे भागकर यहां तक पहुंचा है. लड़की वाले पूरी बारात को बंधक बनाए हुए हैं. हमारे साथ मारपीट भी की.
दुल्हन ने खुद शादी से इनकार किया
पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब लड़कीवालों ने अलग ही कहानी बताई. उनका आरोप है कि दूल्हे की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है. वह भी जयमाला के दौरान अजीब हरकत कर रहा था. दुल्हन ने खुद शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन ने कहा लड़केवालों ने हमें धोखे में रखकर रिश्ता तय किया था.
दोनों पक्षों में समझौता हो गया
ASP शिवकुमार वर्मा ने बताया कि लड़का मानसिक रूप से कमजोर है. इसलिए जयमाला के समय विवाद की स्थिति बनी थी. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. अब किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति नहीं है. अमृतलाल का कहना था कि उनसे 75 हजार रुपए भी लूट लिए गए. ये पैसा गाड़ीवालों और डीजे वाले को देना था. गाड़ीवाले अपनी गाड़ियां लेकर चले गए. इससे बारातियों को पैदल ही जाना पड़ा.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001