मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP News: दो पत्नियों ने पति को ही बांट लिया, तीन-तीन दिन रखेंगी अपने पास, एक दिन की दी छुट्टी!

ग्वालियर का कुटुंब न्यायालय।

ग्वालियर का कुटुंब न्यायालय।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर जमीन का नहीं बल्कि पति का बंटवारा हो गया है। सुनकर भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन मामला सामने है। ग्वालियर के कुटुंब न्यायालय में दो पत्नियों और पति में यह समझौता हुआ है कि पति तीन-तीन दिन दोनों के साथ रहेगा। रविवार को उसकी छुट्टी है। यानी वह तय कर सकेगा कि उसे क्या करना है। 

ग्वालियर के कुटुंब न्यायालय में अनोखा मामला आया जिसमें व्यक्ति ने दो शादी कर ली। पहली पत्नी को जब यह पता चला तो उसने कुटुंब न्यायालय में के सलगा दिया। कुटुंब न्यायालय के काउंसलर हरीश दीवान ने तीनों की काउंसलिंग की और विवाद का निपटारा किया। पति ने दोनों पत्नियों को एक-एक फ्लैट दिया है। अपनी 75 हजार सैलरी में से आधा-आधा दोनों को भी देगा।

यह है मामला

पति हरियाणा में मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर है। उसकी 2018 में शादी हुई थी। वह लंबे अरसे तक साथ भी रहे। कोरोना काल में जब 2020 में लॉकडुन लगा तो वह पत्नी को ग्वालियर स्थित मायके में छोड़ गया। वह हरियाणा लौटा और वहां उसके संबंध ऑफिस में काम करने वाली एक महिला से बन गए। व्यक्ति ने उसके साथ दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी को जब पता चला तो दोनों में विवाद हुआ और उसने ग्वालियर के कुटुंब न्यायालय में शिकायत कर दी।

भरण-पोषण की मांग की

पहली पत्नी ने शिकायत की कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है इसलिए भरण-पोषण के लिए न्याय चाहिए। यह मामला कुटुंब न्यायालय में काउंसलर हरीश दीवान के पास पहुंचा। दीवान ने दोनों पत्नी और पति को बुलाया और समझौते का रास्ता खोजा। छह महीने तक बातचीत के बाद तय हुआ कि पति तीन दिन तक एक पत्नी के साथ रहेगा और तीन दिन दूसरी के साथ। रविवार को वह पूरी तरह आजाद है और अपनी मर्जी से कहीं भी जा आ सकता है। उसके बाद इस पर दोनों पत्नी और पति राजी हो गये और उसके बाद इस मामले पर सहमति बन गई। 

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button