मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP News: मुनीम की हत्या और 22 लाख की लूट में तीन आरोपी गिरफ्तार, यूपी की गैंग ने रची थी साजिश

सतना में लूट कांड मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

सतना में लूट कांड मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश के सतना में दिनदहाड़े हुई मुनीम की हत्या और 22 लाख की लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह में यूपी के शूटर शामिल थे। वारदात की योजना सतना केंद्रीय जेल में बनी थी। 

सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शहर के सर्किट हाउस चौराहे के समीप सेंट्रल बैंक के सामने 6 मार्च को दिनदहाड़े गोली मारकर शराब कंपनी के मुनीम की हत्या और 22 लाख रुपए की लूट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें अभी पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी। पकड़े गए आरोपियों में मनीष सिंह पिता अमरजीत उर्फ उमेश बरगाही (24) निवासी सोनवर्षा कोटर हाल निवासी दुर्गा नगर नई बस्ती, गौरव सिंह बरगाही पिता सतीश सिंह बरगाही (28) निवासी रैगांव सिंहपुर और दीपनारायण उर्फ दीपक पिता आदित्य पांडेय (32) निवासी सोहास कोटर सतना शामिल हैं।

एसपी गुप्ता ने बताया कि ये तीनों सहयोगी की भूमिका में थे। यूपी के शातिर अपराधी जिलेदार सिंह उर्फ जेडी और रामपुर के अपराधी दीपक सिंह पटेल उर्फ दीपू के साथ मिलकर वारदात की गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि मनीष सिंह ने जेडी और यूपी से आए उसके शूटर साथियों को रैगांव स्थित अपने घर मे ठहराया था। उनके खाने-पीने का बंदोबस्त गौरव बरगाही ने किया था जबकि दीपनारायण ने रेकी में मदद की थी और घटनास्थल पर बैकअप सपोर्ट के लिए मौजूद रहा था। वारदात में 11 आरोपी शामिल थे, जिनमें सतना के दो आरोपी राहुल जायसवाल पिता बद्री जायसवाल (22) केपी ऑयल मिल के पास मथुरा बस्ती सिंधी कैम्प और दीपक सिंह पटेल उर्फ दीपू पिता राजेन्द्र उर्फ भूरा सिंह (28) निवासी कुर्मिहा टोला रामपुर बाघेलान अभी फरार हैं। दीपू 8 मार्च को घायल होकर जबलपुर के अस्पताल में भर्ती है।

जौनपुर से आए थे लुटेरे

पुलिस ने बताया कि हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने 6 अपराधी यूपी के केराकत जौनपुर से आए थे। इन सबका सरगना जिलेदार उर्फ जेडी उर्फ छोटू यादव पिता मुरली यादव (35) निवासी जेंडलपुर थाना महाराजा गंज जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश था। उसने अपने साथी सुभाष यादव पिता घुरहू यादव 35 वर्ष निवासी बंबावन देवरिया थाना गड्डी केराकत जौनपुर, शिवम उर्फ पोनू सरोज पिता सत्यदेव सरोज 23 वर्ष निवासी पचवार जौनपुर, आनंद सागर यादव पिता सूबेदार यादव निवासी उसरापुर पुचवार जौनपुर, नीलेश उर्फ नीलू यादव पिता जनार्दन यादव 22 वर्ष निवासी शबुद्दीनपुर केराकत जौनपुर और अभिषेक निषाद पिता विनोद निषाद 23 वर्ष निवासी बंबावन देवरिया थाना गड्डी केराकत जौनपुर को सतना बुलाया था। यूपी में अभिषेक निषाद के खिलाफ 5, सुभाष यादव के खिलाफ 13 और जेडी के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं। जेडी पर सतना में भी हत्या-लूट के 2 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा दीपनारायण उर्फ दीपक पांडेय पर 4, गौरव बरगाही पर 3, दीपक पटेल पर 9, मनीष बरगाही पर 2 और राहुल जायसवाल पर 6 मुकदमे सतना जिले के थानों में दर्ज हैं।

सीसीटीवी फुटेज से मिली लोकेशन

एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाना शुरू हुए तो 2 और 3 मार्च को कैश वैन के साथ चलती स्विफ्ट डिजायर नजर आई। पतासाजी हुई तो पता चला कि कार रैगांव में मनीष सिंह के यहां देखी गई है। उधर बैंक और आसपास के फुटेज के आधार पर आरोपियों के स्केच बनवाए गए थे। पुलिस मनीष सिंह तक पहुंची तो कड़ियां जुड़ती गईं। एसपी ने बताया कि जेडी समेत 6 आरोपियों की धरपकड़ के लिए सतना पुलिस की एक टीम जौनपुर में डेरा डाले हुए है। जौनपुर पुलिस के सहयोग से उनकी तलाश की जा रही है। एसपी ने दावा किया कि जल्दी ही अन्य फरार आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। 

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button