MP News: भोपाल नगर निगम का बजट 21 मार्च को आएगा, तीन साल बाद महापौर बजट पेश करेंगी
भोपाल नगर निगम का बजट पेश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक 21 मार्च को बुलाई गई है। तीन साल बाद महापौर परिषद की बैठक में बजट पेश करेगी। इस बार के बजट 32 सौ करोड़ रुपए होने का अनुमान है। इस बार के बजट में प्रापर्टी टैक्स या जल कर में कोई बदलाव नहीं होगा। बजट में नीमच में प्रस्तावित सोलर-विंड प्रोजेक्ट का एजेंडा भी चर्चा में रखा गया है। इसके अलावा ऐशबाग स्टेडियम का नाम भी पूर्व सांसद स्व. कैलाश नारायण सारंग के नाम से करने का प्रस्ताव भी रखा गया है।
निगम एजेंडे में लालघाटी में सुल्तानिया इन्फ्रेंट्री तक जाने वाली सड़क का नाम शहीद कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर रखना प्रस्ताव भी लाया जाएगा। इसके अलावा वार्ड-56 अंतर्गत बरखेड़ी पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री के नाम पर शास्त्री नगर किए जाने का प्रस्ताव भी आएगा। जहांगीराबाद चौराहे से एक्सटाल कॉलेज होते हुए पुल-पातरण तक के मार्ग का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर के नाम पर बाबूलाल गौर मार्ग किए जाने संबंधित प्रस्ताव भी आएगा।
भोपाल नगर निगम के बजट में पार्षद और महापौर निधि में कोई बदलाव नहीं होने की की बात कहीं गई है। बजट बैठक के अमृत-2 निगम के बजट की बड़ी राशि का प्रावधान होगा। वहीं, बजट से पहले कांग्रेस ने निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी पर जनहित के मुद्दों पानी, सीवेज को शामिल नहीं करने का आरोप लगाया है।