मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP News: भोपाल में 21 मार्च से दुनियाभर के शूटर करेंगे फायर, वर्ल्ड शूटिंग प्रतियोगिता में 33 देश होंगे शामिल

मध्य प्रदेश में पहली बार शूटिंग वर्ल्ड का आयोजन होने जा रहा है। 21 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। इसमें दुनियाभर के शूटर भाग लेंगे। 

शूटिंग वर्ल्ड कप के लिए भोपाल में फाइनल शूटिंग रेंज का निर्माण किया जा रहा है। 20 मार्च को शूटर ट्रेनिंग करेंगे। इसके  बाद 21 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। 26 मार्च तक प्रतियोगिता चलेगी। गौरेगांव शूटिंग अकादमी में 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर इंडोर फाइनल शूटिंग रेंज तैयार हो गई है। इस पर फाइनल में पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय शूटर फायर करेंगे।इस कॉमन फाइनल रेंज में 10 मीटर में 10 लेन, 25 मीटर में 15 लेन और 50 मीटर में 10 लेन होंगी। वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता में पांच-पांच इंवेट होंगे। बता दें पिछले साल भोपाल गौरेगांव शूटिंग अकादमी में नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप और इस वर्ष खेलों इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन भी शूटिंग अकादमी में किया गया।

 



350 खिलाड़ी लेंगे भाग  

भारतीय नेशनल शूटिंग टीम के कोच और हाई परफार्मेंस मैनेजर दीपक कुमार दुबे ने बताया कि 20 से 22 देश के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भोपाल पहुंच चुके है। 33 देशों के करीब 350 खिलाड़ी भाग लेंगे। भोपाल में 50 मीटर फाइनल हॉल जिसमें 10, 25 और 50 मीटर फाइनल रेंज बनकर तैयार है। यह देश का पहला फाइनल इंडोर रेंज है। अभी पुणे और दिल्ली में फाइनल रेंज आउट डोर है। भोपाल रेंज अत्याधुनिक शूटिंग रेंज है।  

 

 


अत्याधुनिक है भोपाल की शूटिंग रेंज 

भोपाल की शूटिंग अकादमी में 10, 25, 50 के अलावा शॉट गन की क्वालिफाइ रेंज हैं। 10 मीटर में एक साथ 70, 25 मीटर में 50 और 50 मीटर में 20 खिलाड़ी एक साथ निशाना लगा सकते है। 2009 में शूटिंग अकादमी करीब 35 एकड़ में बनकर तैयार हुई है। अत्याधुनिक शूटिंग रेंज में अपग्रेडेड मशीनें है। भोपाल को वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलने का एक कारण यह भी है। 

यह देश ले रहे भाग 

भोपाल में होने वाली इस प्रतियोगिता में अजरबैजान, बांग्लादेश, बोस्निया हर्जेगोविना, ब्राजील, चीन, चेक गणराज्य, डेनमार्क, स्पेन, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी, हंगरी, इंडोनेशिया, ईरान, इजरायल, जापान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोरिया, सऊदी अरब, लिथुआनिया, मालदीव, मैक्सिको, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, चीनी ताइपे, अमेरिका और उज्बेकिस्तान के निशानेबाज हिस्सा लेंगे।


Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button