मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP News: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की रैली कल, दोपहर 12 बजे से यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान।

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान का आम आदमी पार्टी (आप) मंगलवार को शुभारंभ करने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भोपाल के दशहरा मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। इसके लिए आप एक लाख लोगों को जुटाने की कोशिश कर रही है। 

सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

आम आदमी पार्टी प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के सामने तीसरे विकल्प के रूप में खड़े होने का प्रयास कर रही है। पंजाब में सरकार बनाने और गुजरात में अच्छे प्रदर्शन से खुश आप ने प्रदेश में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी स्थानीय चुनाव में प्रदर्शन से खुश है। सिंगरौली में आम आदमी पार्टी ने अपना महापौर बनाया है। पार्टी का दावा है कि उसे मप्र के स्थानीय निकाय चुनाव में 6.3 प्रतिशत वोट मिले। 53 उम्मीदवार जीते। 140 उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे।

यातायात व्यवस्था रहेगी परिवर्तित

आम आदमी पार्टी की रैली को देखते हुए यातायात पुलिस ने दोपहर 12 बजे से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। रैली के चलते गोविंदपुरा टर्निंग से अन्नानगर तिराहा, केरियर कॉलेज, सद्भावना चौराहा, भेल गेट नं-6, महात्मा गांधी चौराहा, सिक्यूरिटी लाइन चौराहा की ओर आने वाले मार्गों एवं भेल दशहरा मैदान पर अत्यधिक यातायात दबाव होने से मार्ग प्रभावित रहेगा। यातायात पुलिस ने इन मार्गों पर आवागमन करने से बचते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।   

 

इन मार्गों पर आवागमन रहेगा पूर्ण प्रतिबंधित

यातायात पुलिस के अनुसार सभी प्रकार के लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन दोपहर 12 बजे से गोविंदपुरा टर्निग से अन्नानगर तिराहा, केरियर कॉलेज, सद्भावना चौराहा, भेल गेट न-6, महात्मा गांधी चौराहा, सिक्यूरिटी लाइन चौराहा की ओर आने वाले मार्गों पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

 

वैकल्पिक मार्ग-

– महात्मा गांधी चौराहा से कैरियर कॉलेज की ओर आने वाला यातायात गेट नंबर-6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आईएसबीटी चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे ।

– चेतक ब्रिज गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा की ओर जाने वाले यातायात को सांची डेयरी कट प्वाईंट से कस्तूरबा अस्पताल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नंबर 06, बरखेड़ा मार्केट महात्मागांधी चौराहे की ओर जा सकेंगे ।

– आईटीआई तिराहे से कैरियर कॉलेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात सिक्यूरिटी लाइन चौराहा से सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे।

 

यात्री बसों का डायवर्सन

– होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 

– सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

– इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।  

– गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button