स्लाइडर

MP News: कमलनाथ बोले- मृतक के परिवार पर ही 307 का मामला दर्ज किया, मिश्रा बोले- थाने पर बलवा हुआ

विस्तार

मध्य प्रदेश के महू में आदिवासी युवती और युवक की पुलिस की गोली से मौत मामले में सियासत भी गरमा गई है। पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि पीड़ित परिवार के खिलाफ ही 307 का मामला दर्ज किया गया है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जिस लड़की की हत्या हुई या फिर उसका सुसाइड हुआ। उसके परिवार के खिलाफ 307 का मामला दर्ज किया गया। मृतक युवक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया। नाथ ने कहा कि मृतक के परिजन कोई बयान नहीं दे पाए। इसलिए उनके ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की गई है। स्पष्ट हो गया है कि फरियादी पर ही पुलिस ने एफआईआर की है। इस तरह से भारतीय जनता पार्टी इंसाफ किया है। वहीं, कमलनाथ ने सीबीआई जांच को लेकर कहा कि कोई भी जांच होगा नतीजा निकलकर आना चाहिए।

 

वहीं, पीड़ित परिवार पर एफआईआर को लेकर मीडिया के सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि थाने पर बलवा हुआ है। थाने पर पुलिस कर्मी घायल हुए है। उस तरीके की धारा लगी होगी। मैंने अभी देखी नहीं है। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का स्वभाव रहा है कि वह हर घटना का राजनीतिकरण करने की कोशिश करती है। सीबीआई जांच पर मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने पांडुरना मामले में क्या सीबीआई जांच कराई थी।

 

बता दें बुधवार को महू में लिव इन में रह रही आदिवासी युवती की मौत के बाद समाज ने लोग हत्या का केस दर्ज करने थाने पहुंचे। यहां पुलिस ने उनको भगा दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे। यहां उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े और गोलियां चलाई। इसमें एक युवक की मौत हो गई।  

 

Source link

Show More
Back to top button