स्लाइडर

MP News: हमीदिया में तीन गुने दाम पर इंजेक्शन खरीदी मामले में आयुक्त ने तलब की रिपोर्ट

ख़बर सुनें

राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध हमीदिया अस्पताल में 155 रुपए का इंजेक्शन 500 रुपए में खरीदने के मामले में भोपाल कमिश्नर ने रिपोर्ट तलब कर ली है। अमर उजाला ने 25 नवंबर को हमीदिया में कमीशन का खेल! 155 का एंटीबायोटिक इंजेक्शन लोकल पर्चेस में 500 रुपए में खरीद रहे शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इस मामले में भोपाल कमिश्नर माल सिंह भयडिया ने हमीदिया अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। बता दें अस्पताल में लोकल पर्चेस के नाम पर मनमाने दाम पर खरीदी कर बजट खपाया जा रहा है।

अक्टूबर में अमृत फार्मेसी से अस्पताल के जिम्मेदारों ने लोकल पर्चेस के माध्यम से इंजेक्शन की खरीदी की। जबकि सितंबर में ही अस्पताल ने संबंधित इंजेक्शन के लिए रेट कॉन्टेक्ट किया था। जिसमें 155 रुपए प्रति वाइल के रेट थे। भोपाल कमिश्नर माल सिंह भयडिया ने मामले में कहा कि वह मामले की जानकारी ले रहे है। इसके बाद ही कुछ कहेंगे।

यह है मामला 
हमीदिया अस्पताल में मैरोपिनम एंटीबायोटिक इंजेक्शन 1 ग्राम का रेट कॉन्टेक्ट करने मार्च 2022 में टेंडर जारी किए गए थे। इसके लिए 155 रुपए प्रति वाइल के रेट पर एपेक्स फार्मासुटिकल से अस्पताल ने सितंबर 2022 में रेट कॉन्टेक्ट किए। इसके बावजूद अस्पताल के जिम्मेदारों ने लोकल पर्चेस से 1 ग्राम मैरापिनम इंजेक्शन करीब 500 रुपए प्रति वाइल के रेट पर खरीदें। सवाल यह है कि अस्पताल से रेट कॉन्टेक्ट होने के बावजूद लोकल पर्चेस कर इंजेक्शन किसके कहने पर खरीदा गया?

विस्तार

राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध हमीदिया अस्पताल में 155 रुपए का इंजेक्शन 500 रुपए में खरीदने के मामले में भोपाल कमिश्नर ने रिपोर्ट तलब कर ली है। अमर उजाला ने 25 नवंबर को हमीदिया में कमीशन का खेल! 155 का एंटीबायोटिक इंजेक्शन लोकल पर्चेस में 500 रुपए में खरीद रहे शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इस मामले में भोपाल कमिश्नर माल सिंह भयडिया ने हमीदिया अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। बता दें अस्पताल में लोकल पर्चेस के नाम पर मनमाने दाम पर खरीदी कर बजट खपाया जा रहा है।

अक्टूबर में अमृत फार्मेसी से अस्पताल के जिम्मेदारों ने लोकल पर्चेस के माध्यम से इंजेक्शन की खरीदी की। जबकि सितंबर में ही अस्पताल ने संबंधित इंजेक्शन के लिए रेट कॉन्टेक्ट किया था। जिसमें 155 रुपए प्रति वाइल के रेट थे। भोपाल कमिश्नर माल सिंह भयडिया ने मामले में कहा कि वह मामले की जानकारी ले रहे है। इसके बाद ही कुछ कहेंगे।

यह है मामला 

हमीदिया अस्पताल में मैरोपिनम एंटीबायोटिक इंजेक्शन 1 ग्राम का रेट कॉन्टेक्ट करने मार्च 2022 में टेंडर जारी किए गए थे। इसके लिए 155 रुपए प्रति वाइल के रेट पर एपेक्स फार्मासुटिकल से अस्पताल ने सितंबर 2022 में रेट कॉन्टेक्ट किए। इसके बावजूद अस्पताल के जिम्मेदारों ने लोकल पर्चेस से 1 ग्राम मैरापिनम इंजेक्शन करीब 500 रुपए प्रति वाइल के रेट पर खरीदें। सवाल यह है कि अस्पताल से रेट कॉन्टेक्ट होने के बावजूद लोकल पर्चेस कर इंजेक्शन किसके कहने पर खरीदा गया?

Source link

Show More
Back to top button