MP News: छिंदवाड़ा में बुरी नजर से बचाने के धागे ने ले ली जान, नौ साल की मासूम के गले में फंसा धागा


नौ साल की मासूम सिमरन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छिंदवाड़ा नगर के पोआमा में बुरी नजर से बचाने के लिए मां ने एक काला धागा बेटी के गले में बांधा था। यह धागा ही उसके लिए जानलेवा साबित हो गया।
जानकारी के मुताबिक पोआमा में रहने वाले सुनील अहरवार की नौ साल की बेटी सिमरन अहिरवार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। खेल-खेल में उसके गले में बंधा हुआ धागा फंस गया। इससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इससे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस के मुताबिक सिमरन अपने घर में ही खेल रही थी। तभी खेल-खेल में गले में बंधा धागा गले में बुरी तरीके से फंस गया। इससे उसका दम घुट गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पांच साल के भाई ने दी मुखाग्नि
सिमरन की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। उसके पांच साल के मासूम भाई ने अपनी बहन को मुखाग्नि दी। सुनील अहिरवार का एक बेटा और एक बेटी थी। नौ साल की बेटी की अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है।