स्लाइडर

MP News: बीजेपी नेता ड्रग तस्करी में गिरफ्तार, ग्वालियर पुलिस ने रतलाम जाकर दबोचा, जानें इसके काले कारनामे

विस्तार

ग्वालियर जिले की घाटीगांव पुलिस ने रतलाम जिले के ढोढर से विवेक पोरवाल को फिल्मी स्टाइल में उसकी दुकान के बाहर से गिरफ्तार किया। विवेक बड़े रसूख वाला नेता है और वहां से आसानी से लेकर आना कठिन था। ऐसे में पुलिस ने गोपनीय तौर पर उसकी घेराबंदी की और दुकान पर आए, स्थानीय पुलिस को सूचना भी दी। इस बीच वहां उसके अपहरण की अफवाह फैल गई। अंततः उन्हें पता चल गया कि उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घाटीगांव सर्किल के थाना मोहना पुलिस ने सितंबर 22 में एक ट्रक पकड़ा था, जिनमें 19 कुंटल डोडा चूरा भरा हुआ था, जिसकी कीमत 38 लाख रुपये थी। पुलिस ने जब इसके ड्राइवर संदीप तोमर और क्लिनर राम नारायण तोमर को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर विवेक का नाम आया था। लेकिन बड़े रसूख वाला होने से पुलिस ने हाथ डालने से पहले व्यापक जांचकर साक्ष्य जुटाना शुरू किए।

ऐसे खुला पूरा मामला…

पकड़े गए आरोपियों ने बताया था कि ट्रक बृजेश सिकरवार आगरा का है। ट्रक मालिक ने उसे फ्लाइट के टिकट करवाकर दिल्ली से कोलकाता भेजा था। वहां से नागालैंड भेजकर दीमापुर से मालभरा ट्रक आगरा लाने को कहा था। फिर उससे कहा गया कि वह इंदौर के देवास नाके पहुंचकर यह ट्रक जिसे बताए उसे सौंपकर आना है। इस मामले में ट्रक मालिक ने पूछताछ में बताया कि इसमें भरा डोडा चूरा रतलाम बीजेपी के नेता विवेक पोरवाल का है। उसने डील के बदले विवेक द्वारा किए गए भुगतान आदि के भी सबूत पेश किए थे।

आरोपी के पिता और दादा भी रहे हैं बीजेपी नेता…

पकड़े गए बीजेपी नेता विवेक पोरवाल का परिवार शुरू से ही बीजेपी से जुड़ा रहा है। उसके दादा और पिता जी भी अच्छे कद के नेता रहे हैं और वह स्वयं भी पदाधिकारी है। उसका वहां की सियासत में काफी अच्छा रसूख है। इसलिए पुलिस ने तत्काल उसे नहीं उठाया।

विवेक के खिलाफ दर्ज हैं और भी केस…

घाटीगांव के एसडीओपी संतोष पटेल ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की और दावा किया कि उसके खिलाफ रतलाम जिले में भी मारपीट आदि के तीन मामले पहले से भी दर्ज हैं। यहां डोडा चूरा तस्करी में उसकी गिरफ्तारी की गई है।

Source link

Show More
Back to top button