MP News: सीएम पेड़ लगा रहे, भोपाल में सरकारी जमीन पर बिना अनुमति 56 पेड़ काट दिए, पांच दिन बाद भी FIR नहीं


खजूरी सड़क धामनिया सड़क पर काटे पेड़
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर्यावरण बचाने के लिए रोज एक पौधा लगा रहे है। साथ ही जनता को भी प्रेरित कर रहे है। इधर भोपाल की खजूर सड़क के धामनिया गांव सड़क पर सरकारी जमीन पर पौधरोपण कर लगाए 56 पेड़ों को बिना अुनमति काट दिया गया। इसके पीछे तर्क दिया गया कि भूमि आवासीय है। यहां पर हितग्राहियों को पट्टे दिए जाएंगे। वहीं, इस मामले में वन विभाग की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर से लेकर भोपाल कलेक्टर को पत्र लिखा, लेकिन पांच दिन बाद भी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
खजूरी सड़क के ग्राम धामनिया सड़क की उक्त 2.41 हेक्टेयर भूमि 2006-07 में सीपीए को आवंटित की गई थी। इस पर सीपीए की तरफ से पौधरोपण किया गया। इन पेड़ों को काट दिया गया। इसकी जानकरी लगने पर वन विभाग ने 8 दिसंबर को खजूरी सड़क पुलिस थाने में शिकायत दी। इसके बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर भोपाल वन मंडल अधिकारी ने भोपाल कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर पेड़ो की अवैध कटाई के संबंध में जानकारी दी। इसमें बताया कि खजूरी सड़क में धामिनया रोड़ पर छात्रावास के पास वृक्षारोपण क्षेत्र में सरपंच प्रतिनिधि दिनेश पटेल ने अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई की गई। पटेल ने वन विभाग के अधिकारियों को कटे पेड़ों की गणना करने से भी रोका। जब वन विभाग के अधिकारियों ने पेड़ काटने की अनुमति के संबंध में जानकारी मांगी तो वह भी नहीं दी गई। मौके पर 56 पेड़ों को बिना अनुमति के काटा गया है। मौके से पेड़ों की लकड़ियां भी प्राप्त नहीं हुई। इस मामले में प्रभारी वनरक्षक राजेश पाण्डेय ने खजूरी सड़क थाने में शिकायत दी गई, लेकिन पांच दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। वहीं, इस मामले मेंं जिला प्रशासन के अधिकारी मामले में गोलमोल जवाब दे रहे हैं।
FIR कराने कलेक्टर को आवेदन दिया
भोपाल डीएफओ आलोक पाठक बोले कि हमने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने, अवैध तरीके से पेड़ काटने को लेकर पुलिस कमिश्नर और भोपाल कलेक्टर को पत्र लिखा है।
पेड़ अवैध तरीके से काटे गए हैं
हुजूर एसडीएम आकाश श्रीवास्तव का कहना है कि राजस्व नक्शे में भूमि आवासीय है। पहले कभी पौधरोपण के लिए जमीन वन विभाग को दी गई होगी, लेकिन यह सही है कि पेड़ अवैध तरीके से काटे गए है। इस संबंध में कोई अनुमति नहीं ली गई है। जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं है। इस मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस से बातचीत की है।
अभी मुझे जानकारी नहीं हैं
खजूरी सड़क थाना प्रभारी संध्या मिश्रा का कहना है कि मैं छुट्टी पर थी। अभी मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी लेने के बाद ही आपको कुछ कह पाऊंगी।
भूमि आवासीय है, पट्टे देने काटे पेड़
सरपंच प्रतिनिधि दिनेश पटेल का कहना है कि भूमि आवासीय है। यहां पर हितग्राहियों को पट्टे दिए जाने हैं। इसलिए पेड़ काटे गए गए हैं।