MP News: कमलनाथ की बड़ी घोषणा, कांग्रेस की सरकार बनने पर देंगे 500 रुपए में सिलेंडर
पूर्व सीएम कमलनाथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को नरसिंहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे। महिलाओं को 1500 रुपए देंगे। कमलनाथ ने कहा कि मैं तो आप का पड़ोसी हूं। आज एक नेता के नाते नहीं एक पड़ोसी के नाते आप सबके बीच आया हूं। शिवराज सिंह जी कहते हैं कि कमलनाथ अपने 15 महीने का हिसाब दे शिवराज जी आप अपने 18 वर्ष का हिसाब दे दीजिए मैं अपने 15 महीने का हिसाब दे देता हूं। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज जी आजकल आश्वासन और घोषणाओं के नशे में है। हमारे माताओं बहनों को एक हजार रुपए देने की बात कर रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं महंगाई कितनी बढ़ गई है? मैं घोषणा करता हूं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे। महिलाओं को 1500 रुपए देंगे।
मैं महंगाई को मारना चाहता हूं
पूर्व सीएम ने कहा कि शिवराज सिंह कह रहे है कि मैं कमलनाथ की राजनीति को गाड़ना चाहता हूं। कमलनाथ की राजनीति का अंत चाहता। मैं इन सब बातों में नहीं पड़ता, लेकिन शिवराज जी मैं भी गाड़ना चाहता हूं, मैं महंगाई को मारना चाहता हूं। बेरोजगारी को गाड़ना चाहता हूं। मैं किसानों के खिलाफ होने वाले अन्याय को गाड़ना चाहता हूं। आपको शायद इसमें खुशी मिलती है कि आप कमलनाथ की राजनीति का अंत करना चाहते हैं , इस बार हम सब मिलकर आप की राजनीति का अंत कर देंगे यह प्रदेश की और नरसिंहपुर की जनता बहुत समझदार है। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा सौदे की कुर्सी पर बैठने से इंकार किया है। हम जनता के सहयोग से सरकार बनाएंगे।
संविधान का रक्षक बनना है
नाथ ने कहा कि इस चुनाव में यह सारे मुद्दे तो रहेंगे ही विकास के मुद्दे रहेंगे तमाम मुद्दे रहेंगे पर सबसे बड़ा मुद्दा हमारी संस्कृति का है, हम कैसे अपनी संस्कृति की रक्षा करेंगे भारत एक ऐसा देश है, जहां इतने सारे धर्म है जातियां हैं त्यौहार हैं, रीति रिवाज है देवता है, ऐसा कोई देश विश्व में नहीं है, जिसने अन्य धर्मों को भी जन्म दिया है यह हमारा भारत है और यदि आज अपना देश एक झंडे के नीचे खड़ा है तो उसका कारण है हमारी संस्कृति जो दिल जोड़ने की, संबंध जोड़ने की संस्कृति है। कैसा प्रदेश हम आने वाली पीढ़ियों को सौंपना चाहते हैं? आपको संविधान और संस्कृति का रक्षक बनना है।