स्लाइडर

MP News: भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट 24 घंटे खुलेंगा, फ्लाइट की संख्या बढ़ेगी

विस्तार

राजधानी भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट एक अप्रैल से 24 घंटे खुला रहेगा। इसकी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तैयारी कर ली है। इसके चलते एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों के बेस स्टेशन और फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी हो सकेंगी।

राजा भोज एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि हमें 24 घंटे एयरपोर्ट संचालन शुरू करने की तैयारी करने मुख्यालय से कहा गया था। हमने तैयारी कर मुख्यालय को अवगत करा दिया है। हमें निर्देश मिलने पर 24 घंटे संचालन शुरू कर दिया जाएगा।  अभी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहता है। 24 घंटे एयरपोर्ट शुरू करने के लिए जरूरी ट्रैफिक कंट्रोलर, फायर स्टॉफ और सीआईएसएफ स्टाफ की व्यवस्था कर ली गई है। ट्रैफिक कंट्रोलर 14 से बढ़ाकर 19 कर दिए गए है। 10 फायर स्टाफ मांगा गया है। वहीं, सीआईएसएफ के अतिरिक्त स्टाफ की भी स्वीकृति मिल गई है।

अभी राजा भोज एयरपोर्ट रात 10 बजे बंद हो जाता है। आखिरी फ्लाइट 9.30 बजे रवाना होती है। औसतन 26 फ्लाइट एयरपोर्ट से जाती है। सप्ताह में तीन दिन यह संख्या 28 पहुंच जाती है। अधिकारियों के अनुसार 24 घंटे एयरपोर्ट खुलने से सुबह जल्दी उड़ाने शुरू हो सकेंगी। अभी सुबह 8 बजे फ्लाइट का आना-जाना शुरू होता है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इससे उड़ान की आवाजाही के साथ-साथ कारोबार दोनों बढ़ेंगे। मेडिकल फ्लाइट भी रात में आ जा सकेंगी।

 

 

Source link

Show More
Back to top button