MP New Excise Policy: अगर खुले दिखें अहाते तो घुमाएं ये नंबर, फटाफट हो जाएगी कार्रवाई
MP New Excise Policy: भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य में अहातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद जिला स्तर पर आबकारी विभाग और जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसके लिए भोपाल के आबकारी विभाग ने विशेष प्रयास किया है। अब राजधानी के अहातों की शिकायत फोन कॉल पर दी जा सकेगी और विभाग उस पर तत्काल कार्रवाई करेगा. इसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है।
भोपाल आबकारी विभाग ने जनता की शिकायतों के लिए एक फोन नंबर जारी किया है। मोबाइल नंबर 8966962444 पर कोई भी व्यक्ति खुले परिसर के संबंध में कोई अन्य शिकायत/सूचना या परिसर के संबंध में कोई अन्य जानकारी दे सकता है। इस पर विभाग द्वारा सख्त व त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
नई शराब नीति में लिया गया फैसला
शिवराज कैबिनेट ने नई शराब नीति में प्रदेश में ठेकों को बंद करने का फैसला लिया था. इस फैसले के बाद एक अप्रैल से प्रदेश में 2611 अहाते बंद किए जा चुके हैं. साथ ही धार्मिक स्थलों, स्कूलों आदि के 100 मीटर के दायरे में आने वाली 232 दुकानों को भी हटाया गया है. इस फैसले को लागू करने के लिए विभाग ने कई तरह के नियम बनाए हैं। इनमें से एक फोन नंबर है।
सभी जिलों में लागू होगा
मध्य प्रदेश आबकारी विभाग ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों को नई शराब नीति के तहत काम करने और उसे लागू करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसमें सभी जिलों को शिकायत और सूचना के लिए एक नंबर जारी करने को कहा गया है, जिसमें आम लोग सूचना दे सकें और कार्रवाई करना आसान हो।
अब देखना होगा कि क्या होगा
बता दें कि नई आबकारी नीति लागू होने के बाद प्रदेश में कई जगहों पर खुले में शराब बेचने और पीने की शिकायतें मिली थीं. कुछ दुकानों पर विवाद, तो कुछ जगह पंडाल लगाकर भी बेची गई शराब अब देखना होगा कि आबकारी विभाग द्वारा जारी किए गए नंबरों में किस तरह की शिकायत आती है और उस पर क्या कार्रवाई होती है।