केंद्रीय मंत्री के भतीजे और BJP विधायक के बेटे का निधन: घर में सो रहा था, फिर दोबारा नहीं उठ पाया, परिवार में शोक की लहर
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणि नागेंद्र सिंह पटेल उर्फ मोनू पटेल का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. जालम सिंह पटेल केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के भाई हैं. परिवार में शोक की लहर है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा. आज मोनू पटेल का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय मोनू पटेल श्रीधाम स्थित अपने घर में सो रहा था. जब वह देर तक नहीं उठा तो परिजनों को शक हुआ. इसके बाद परिजन किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर घुसे.
उसे उठाने का प्रयास किया गया है. इसके बावजूद मोनू के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी. उसे तुरंत गोटेगांव सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज की बात सामने आ रही है. इस घटना की जानकारी लगते ही विधायक जालम सिंह गोटेगांव पहुंचे. विधायक के घर पर समर्थकों और रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा हुआ है. विधायक के बेटे मोनू पटेल इलाके की राजनीति में काफी सक्रिय थे.
बता दें कि पुलिस ने मोनू को 2 सप्ताह पहले हमला करने और एसटी-एसी एक्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसे चार-पांच दिन पहले ही जमानत मिली थी और रविवार को मौत हो गई. मोनू पर उनकी पत्नी ने भी गंभीर आरोप लगाए थे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS