ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीमध्यप्रदेशव्यापारस्लाइडर

MP में शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर: मोहन सरकार ने बदली आबकारी नीति, देशी-विदेशी और घर में कितना रख सकते हैं महुआ शराब ?

MP Mohan Government Changed Excise Policy: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने आबकारी नीति में बदलाव किया है। अब घर में चार बोतल तक शराब रखी जा सकेगी, लेकिन यह आदिवासियों द्वारा तैयार की गई हेरिटेज शराब होगी।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के घोटालेबाजों को झटका: HC से सभी आरोपियों की याचिकाएं की खारिज, टुटेजा, ढेबर, त्रिपाठी, विधु की बढ़ी मुश्किलें

MP Mohan Government Changed Excise Policy: उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में गठित कैबिनेट कमेटी ने आबकारी नीति में यह बदलाव करने पर सहमति दे दी है, जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। कमेटी ने निर्णय लिया है कि बार में हेरिटेज शराब रखना अनिवार्य होगा। बार के मेन्यू में भी इसका उल्लेख करना जरूरी होगा।

छत्तीसगढ़ में सभी विदेशी शराब मिलेंगी: 303 ब्रांड की शराब और 69 ब्रांड की बीयर शामिल, 70 कंपनियों ने ऑफर किए रेट

हेरिटेज शराब को बढ़ावा देने का निर्णय

प्रदेश में महुआ फूल से बनने वाली हेरिटेज शराब को मान्यता देने के लिए वर्ष 2022 में आबकारी नीति में नियम बनाए गए। इस तरह शराब में गोवा की फेनी की तर्ज पर मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के काठियाबाड़ा ब्लॉक और डिंडोरी में आदिवासी स्व-सहायता समूह द्वारा हेरिटेज शराब के लिए निर्माण प्लांट स्थापित किया गया।

बंदूक की नोक पर डकैती का LIVE VIDEO: MP में शराब कारोबारी को बनाया बंधक, हथियारबंद बदमाशों ने लूटे 15 लाख

MP Mohan Government Changed Excise Policy: वे मोहुलो और मोंड ब्रॉड की हेरिटेज शराब का निर्माण कर रहे हैं। अभी तक यह शराब सिर्फ एमपी टूरिज्म के होटलों में ही बिकती थी। अब राज्य सरकार ने इसे बार में रखना अनिवार्य कर दिया है।

शराब के नशे में धुत बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला: छत्तीसगढ़ में शराब पीने के लिए मांगे थे पैसे, नहीं देने पर बुजुर्ग माता-पिता को डंडे से पीटा

MP Mohan Government Changed Excise Policy: सरकार ने फैसला किया है कि सभी होटलों और बार में हेरिटेज शराब रखना अनिवार्य होगा। इस शराब की दो पेटी रखी जा सकेगी। बार के मेन्यू में इसका जिक्र करना होगा। साथ ही घर में भी इसकी चार बोतलें रखी जा सकेंगी।

छत्तीसगढ़ में शराबी पिता ने बेटे को काट डाला: धारदार हथियार से गले और सीने में मारा, मां को भी जमकर पीटा

समूह की महिलाओं ने कहा, इससे फायदा होगा

MP Mohan Government Changed Excise Policy: प्रदेश के अलीराजपुर के काठियाबाड़ा ब्लॉक में भिलाला आदिवासी समूह द्वारा संचालित निर्माण प्लाट की मैनेजर अंकिता भाबर ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, “इससे हेरिटेज शराब को पहचान मिलेगी, साथ ही इसकी खपत भी बढ़ेगी।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी का VIDEO: रेस्टोरेंट में 10-15 लड़कों के साथ की तोड़फोड़, शराब की बोतलें फेंककर मारी

MP Mohan Government Changed Excise Policy: हमने हाल ही में इसकी बोतल का डिजाइन भी बदला है। इसे लेकर लगातार फीडबैक लिया जा रहा है, ताकि इसके स्वाद में और बदलाव किया जा सके। हालांकि, यह सब तभी होगा जब इसकी खपत बढ़ेगी। अंकिता कहती हैं, “प्लांट शुरू होने से लेकर अब तक करीब 23 लाख रुपए का माल बिक चुका है।”

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button