MP Weather Today: तापमान में फिर उछाल, बारिश का दौर भी जारी, जानें कहां-कहां हो सकती है बारिश
एमपी मौसम आज: कई इलाकों में बारिश हुई है।
– फोटो : self
विस्तार
मध्यप्रदेश में तापमान एक बार फिर उछला है। हालांकि कई इलाकों में बारिश भी हो रही है। अगले 24 घंटों में 13 जिलों में बारिश होने और वज्रपात की आशंका जताई गई है। एक-दो दिन में बारिश का दौर थम सकता है। हालांकि सिस्टम बनने पर 14 मार्च से फिर कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में सबसे गर्म राजगढ़ रहा तो सबसे ठंडा पचमढ़ी। वहीं सबसे गर्म रात सीधी की रही। छिंदवाड़ा में दिन का पारा 7.2 डिग्री तो रात का तापमान 4.8 डिग्री तक उछला है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर और भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। घाटीगांव में 3, अलीपुर में 2, मल्हारगढ़, कोलारस, डबरा, शिवपुरी में 1 सेमी तक पानी गिरा है। वहीं ग्वालियर में 5.2, टीकमगढ़ में 4, गुना में 2.2, धार में 1.1, खजुराहो में .8, सागर में .6 मिलीमीटर तक पानी गिरा है। इसके अलावा रतलाम, उज्जैन, भोपाल, इंदौर में भी बारिश हुई है।
सबसे गर्म राजगढ़
अधिकतम तापमान रीवा, इंदौर संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर संभाग के जिलों में काफी बढ़े। ग्वालियर, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे। प्रदेश में सबसे गर्म राजगढ़ रहा। न्यूनतम तापमान सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। सागर के जिलों में सामान्य से अधिक, भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से कम रहे।
बिजली गिरने और आंधी चलने की चेतावनी
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में तथा रायसेन, बैतूल, विदिशा, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, नीमच, मंदसौर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसके मुताबिक ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में तथा रायसेन, बैतूल, विदिशा, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, नीमच, मंदसौर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने और आंधी चलने की चेतावनी जताई गई है।
प्रदेश में सबसे ठंडा पचमढ़ी
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में तापमान फिर तेजी से उछाल आया है। दिन का पारा साढ़े सात डिग्री तक चढ़ा है। रात का पारा जरूर कुछ जगह गिरा है। छिंदवाड़ा में दिन का पारा 7.2 डिग्री तो रात का तापमान 4.8 डिग्री तक उछला है। इंदौर में रात का तापमान 2.8 डिग्री की गिरावट हुई है। प्रदेश में सबसे गर्म राजगढ़ रहा। राजगढ़ में 35.5, खंडवा में 35.1, खजुराहो में 34.4, रतलाम में 34.2, धार में 33.9, उज्जैन-दमोह में 33.5, खरगोन में 33.4, मंडला में 33 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। प्रदेश में सबसे गर्म रात सीधी में रही। सीधी में 18.4, नौगांव में 18.3, दमोह-टीकमगढ़-रायसेन में 17 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। प्रदेश में सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा।
इन क्षेत्रों में हो सकती है वर्षा
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तापमान तेजी से उछला है। हालांकि अब इतना उछाल नहीं होने की संभावना नहीं है। वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर दो वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। इनमें से एक ट्रफ मध्य प्रदेश में जबलपुर पर बना हुआ है। पूर्वी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। इन दो मौसम प्रणालियों के असर से ग्वालियर, चंबल, रीवा, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है। शुक्रवार को भी इन क्षेत्रों में वर्षा होने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 10 मार्च के बाद ही मौसम में बदलाव होगा। क्योंकि फिलहाल बारिश की वजह से गर्मी का असर कम है। लेकिनि 10 मार्च के बाद जैसे ही बारिश पर रोक लगेगी तो तापमान में बढ़ोतरी होगी। 14 मार्च से शुरू बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का एक और दौर शुरू होगा।