BJP ने विधानसभा चुनाव हारे 2 सांसदों पर फिर खेला दांव: मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते का भी नाम, जानिए क्या है पार्टी की मजबूरी ?
MP Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार (2 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। इसमें मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। मध्य प्रदेश में पार्टी ने आश्चर्यजनक रूप से अपने उन दो सांसदों को मैदान में उतारा है, जो तीन महीने पहले ही विधानसभा चुनाव हार गए थे।
भारतीय जनता पार्टी ने मंडला सुरक्षित सीट से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और सतना सांसद गणेश सिंह पटेल को मैदान में उतारा है। सबसे खास बात यह है कि इन दोनों नेताओं को नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश से तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को मैदान में उतारा था।
इसीलिए बीजेपी ने फग्गन सिंह कुलस्ते पर दांव लगाया
लोकसभा सदस्य नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह और रीति पाठक विधानसभा चुनाव जीतकर मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. इसके बाद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और सांसद गणेश सिंह पटेल के लोकसभा टिकट पर संशय के बादल छा गए। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि चूंकि मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के कद का कोई आदिवासी नेता नहीं है, इसलिए पार्टी ने एक बार फिर उन्हीं पर दांव लगाया है.
फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला से 6 बार जीत चुके हैं
मंडला लोकसभा सीट के इतिहास की बात करें तो बीजेपी के आदिवासी नेता और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 1996 से अब तक छह बार यहां से जीत हासिल कर चुके हैं. हालांकि, 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार बसोरी सिंह मसराम से हार का सामना करना पड़ा था. . 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के चलते फग्गन सिंह कुलस्ते एक बार फिर मंडला जिले के सांसद बने. तब से फग्गन सिंह कुलस्ते पीएम मोदी के जादू के सहारे इस सीट को बीजेपी का मजबूत गढ़ बनाते आ रहे हैं.
फग्गन सिंह कुलस्ते ने जवाब दिया
लोकसभा की टिकट मिलने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा,”एक बार पुनः विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंडला लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और शीर्ष नेतृत्व को हृदय से धन्यवाद देता हूं.” साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मंडला लोकसभा सीट पर बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस के कमल मरावी को हराया है.
कुलस्ते 97 हजार वोटों से जीते
सातवीं बार सांसद बने कुलस्ते ने मतगणना के शुरुआती दौर से ही बढ़त बना ली थी. फग्गन सिंह कुलस्ते को 7 लाख 37 हजार 266 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के कमल मरावी को 6 लाख 39 हजार 592 वोट मिले थे. मंडला सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस के कमल सिंह मरावी को 97 हजार 674 वोटों से हराया. इसी तरह सतना लोकसभा क्षेत्र में जातीय समीकरणों के चलते बीजेपी ने मौजूदा सांसद गणेश सिंह पटेल को अपना चेहरा बनाया है.
बता दें कि गणेश सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 2 लाख 31 हजार 473 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में उन्हें 5 लाख 88 हजार 753 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजाराम त्रिपाठी को 3 लाख 57 हजार 280 वोट मिले. पिछले चुनाव में गणेश सिंह ने पूर्व उपसभापति डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह, पूर्व सांसद दिवंगत सुखलाल कुशवाहा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को भी हराया था.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS