शिवराज की सभा में माइक बंद, BJP MLA ने टीआई को धमकाया: कहा- ऐसी जगह फेंकवाऊंगा की वापस नहीं आएगा, पूर्व CM भी गुस्से में दिखे
BJP MLA Surendra Patwa threatened TI VIDEO: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा में जब माइक बंद कर दिया गया तो उन्होंने अपना भाषण रोक दिया। उन्होंने घड़ी दिखाते हुए पूछा- ‘आपने माइक कैसे बंद कर दिया ?’ अभी दस नहीं बजे हैं, शुरू करो। वहीं, मंच पर मौजूद विधायक सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी को धमकी दे डाली। पटवा ने कहा, ‘इधर आओ, तुम्हें ऐसी जगह फेंकवाउंगा कि लौटकर नहीं आओगे।’ गुरुवार रात की मीटिंग का यह वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
पूर्व सीएम और विदिशा से लोकसभा प्रत्याशी शिवराज प्रचार करने मंडीदीप पहुंचे थे. उन्होंने दुर्गा मंदिर से रोड शो किया। इसके बाद वह सतलापुर चौराहे पर एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। रात करीब 10 बजे माइक बंद हो गया। इस पर विधायक सुरेंद्र पटवा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर पर भड़क गए। यह देख कुछ पल के लिए शिवराज भी असहज दिखे। हालाँकि, इसके बाद माइक दोबारा चालू हो गया। शिवराज ने अपना भाषण शुरू किया।
एसपी ने कहा- तकनीकी खराबी के कारण आवाज बंद हो गई
रायसेन एसपी विकास कुमार शाहवाल का कहना है कि रात 10 बजे से दो-तीन मिनट पहले तकनीकी खराबी के कारण माइक बंद हो गया था, जो कुछ ही सेकेंड में दोबारा चालू हो गया। अभी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है।
कांग्रेस ने कहा- अशोभनीय और निंदनीय कृत्य
प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर सुरेंद्र पटवा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बीजेपी का अहंकार देखिए, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के मंच से चुनाव आचार संहिता के पालन को लेकर सवाल उठाए तो सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर पर आरोप लगाए. दुर्व्यवहार. करते समय धमकी दी गयी. शिवराज जी, पूर्व मुख्यमंत्री का यह स्तर? ‘अत्यंत अशोभनीय एवं निंदनीय कृत्य’।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS