जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

‘तुमने मुझे कभी समझा नहीं, बस यूज किया’: बॉयफ्रेंड से शादी नहीं होने पर गर्लफ्रेंड ने की खुदकुशी, कहा- मेरी मौत का कारण तुम और तुम्हारी मां

Girlfriend commits suicide after not marrying boyfriend: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के परदेशीपुरा में रहने वाली एक प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। वह अपने प्रेमी से शादी नहीं होने से नाराज थी। मौत से पहले दिए गए बयान में उसने अपनी मौत के लिए अपने प्रेमी और उसकी मां को जिम्मेदार ठहराया था। जहर खाने से पहले प्रेमिका ने सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस भी अपडेट किया।एमआईजी पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

एमआईजी पुलिस के मुताबिक कुलकर्णी नगर निवासी शिवी उर्फ शिवानी ठाकुर को एमआईजी क्षेत्र से उसकी सहेली एमवाय अस्पताल ले गई थी। यहां एमआईसीयू में इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर 1.40 बजे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रेमी से दुखी होकर शिवानी ने जहर खा लिया। वह एक होटल में रिसेप्शनिस्ट थी।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार शाम शिवानी बिना बताए घर से निकल गई और एमआईजी स्थित एक कैफे में पहुंच गई। संभवतया यहीं पर शिवानी की रोहित से बहस हुई थी। इसके बाद शिवानी ने जहर खा लिया।

सोशल मीडिया पर क्या नोट लिखा

आत्महत्या से पहले शिवानी ने अपने बॉयफ्रेंड को एक फोटो भेजी थी. जिस पर लिखा था, ‘रोहित, हमेशा खुश रहो, तुमने मुझे कभी समझा ही नहीं, बस मेरा इस्तेमाल किया। मेरी मौत का कारण तुम हो, तुम्हारी मां। अगर आप मेरे समर्थन में होते तो मैं उन्हें इतना कुछ कहने की इजाजत नहीं देता। जो हुआ वो ठीक था, माफ़ करना, मैं तुमसे बहुत प्यार करती थी और तुमने अपनी औकात दिखा दी। अलविदा। सदा प्रसन्न रहो। शिवानी ने यही मैसेज सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।

दोनों शादी करने वाले थे, मां ने मना कर दिया

परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित और शिवानी काफी समय से एक दूसरे के संपर्क में थे। दोनों की शादी भी पक्की हो गई। लेकिन बाद में रोहित की मां ने शिवानी से शादी करने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर शिवानी और रोहित की मां के बीच बहस हो गई।

मौत से पहले दिए गए बयान में प्रेमी और उसकी मां का नाम लिया गया

शिवानी की मौत से कुछ देर पहले एमआईजी पुलिस उसका बयान लेने पहुंची थी। यहां शिवानी ने बातचीत में रोहित और उसकी मां का नाम बताया। पुलिस के मुताबिक दोस्त लक्ष्मी से भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button