ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

बच्चों ने पेश की मानवता की मिसाल: सड़क पर बिखरे मिले 9 हजार रुपए, रखने के बजाय पुलिस थाने में कराया जमा, अब हो रही तारीफ

Children found 9 thousand rupees scattered on the road in Khargone: कहते हैं बच्चे भगवान का दूसरा रूप होते हैं। शायद इसी बाल रूपी भगवान ने मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में मानवता की मिसाल पेश की है, जो कलयुग में देखना मुश्किल है। बड़वाह तहसील में दो बच्चों को सड़क पर एक-दो हजार नहीं बल्कि 9 हजार रुपये पड़े मिले। उन पैसों को नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करा दिया। अब जो भी इस रकम का दावेदार होगा, वह थाने आकर रकम ले सकेगा।

जानकारी के अनुसार, बच्चों को स्कूल के बाहर सड़क पर 8900 रुपये बिखरे हुए मिले। यहां बच्चे खेल रहे थे और खेलते-खेलते उन्हें पैसे मिल गए। इनमें सबसे ज्यादा 500 रुपए के नोट शामिल थे। बच्चों ने ये पैसे इकट्ठे किए और बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत के कार्यालय पहुंचे और उन्हें ये रकम सौंपी। इस अवसर पर एसडीओपी अर्चना रावत ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें पुरस्कार दिए।

स्कूल के बाहर खेलते समय सड़क पर मिले थे पैसे

खरगोन में बड़वाह तहसील है, जहां तीसरी और पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले इन दो मासूम बच्चों ने अपनी ईमानदारी का बखूबी परिचय दिया है। यहां के सरस्वती शिशु मंदिर बड़वाह में पढ़ने वाले कक्षा 5वीं के छात्र विशाल मुजाल्दे और कक्षा 3वीं के छात्र यश राठौड़ दोपहर में स्कूल के बाहर खेलते समय सड़क पर पैसे पड़े मिले। जिसमें 100, 200 और 500 रुपये के नोट शामिल थे। पहले तो बच्चे डर गए लेकिन बाद में उन्होंने ये पैसे इकट्ठा कर लिए।

ईमानदारी देखकर पुलिस भी हैरान

पैसे इकट्ठा करने के बाद बच्चों ने सबसे पहले अपने क्लास टीचर को जानकारी दी और शिक्षक ने बच्चों से मिले पैसे के बारे में स्कूल प्रबंधक रामकृष्ण जयसवाल को जानकारी दी। रामकृष्ण जयसवाल ने दोनों बच्चों की सराहना की और पैसे लेकर उन्हें थाने भेज दिया। थाने में बच्चों ने पूरी जानकारी के साथ यह रकम एसडीओपी अर्चना रावत को सौंपी।

दोनों छोटे बच्चों की ईमानदारी देखकर पुलिस भी हैरान है और एसडीओपी अर्चना रावत ने बच्चों को सम्मानित किया है। अर्चना रावत ने कहा कि उन्होंने बच्चों को उनकी ईमानदारी के लिए पुरस्कृत किया है। ताकि अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहन मिल सके।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button