जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

‘मेरा इश्क औरों जैसा नहीं, अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे’: 6 साल के बेटे ने खोला हत्या का राज, मामी के प्यार में पागल भांजे ने किया मामा का मर्डर

Indore Nephew murdered his maternal uncle out of love for his maternal aunt: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का भांजा है। पुलिस ने भांजे समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें चार आरोपी नाबालिग हैं। हत्या के पीछे की वजह भतीजे शुभम का मृतक रूप सिंह की पत्नी पूजा यानी मामी से प्रेम प्रसंग है।

दरअसल, अपनी मामी के प्यार में पागल भांजे ने अपने ही मामा की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्या की साजिश में भतीजे के साथ चार दोस्त भी शामिल थे। दिलचस्प बात ये है कि भांजा का प्यार एकतरफा नहीं था बल्कि उसकी मामी भी उसके प्यार में पागल थी। पति की हत्या में मामी ने भी अपने भांजे का पूरा साथ दिया और उसकी हत्या की साजिश रची।

‘अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे’

वहीं मुख्य आरोपी शुभम ने हत्या से पहले अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में लिखा कि ‘मेरा इश्क औरों जैसा नहीं है, अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे।’

बेटे ने खोला हत्या का राज

एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जब शव मिला तो यह एक्सीडेंट का मामला लग रहा था। पोस्टमार्टम में डॉक्टर ने भी दुर्घटना से मौत बताई थी। जांच शुरू हुई तो मामला खुल गया। घटना के वक्त मृतक का 6 साल का बेटा मौके पर मौजूद था। उसने पुलिस को घटना के बारे में बताया तो साफ हो गया कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है।

आरोपियों ने रूप सिंह के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और पत्थरों से वार किया और फिर हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को एक्टिवा सहित एक किलोमीटर दूर फेंक दिया। पुलिस ने घटना में शामिल शुभम राठौड़ समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इंदौर पुलिस मृतक की पत्नी पूजा को गिरफ्तार करने बैतूल गई है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button