नई नवेली दुल्हन भागी: मन्नत पूरी करने महाकाल के दर्शन करने गई थी, रास्ते से हो गई फरार, दूल्हे ने पुलिस से लगाई गुहार
MP Indore Mahakal New bride ran away: बचपन से ही हर युवा का सपना होता है कि उसकी शादी हो और उसे एक अच्छा जीवनसाथी मिले जो अच्छे-बुरे वक्त में उसका साथ दे। हालांकि, अब इस दौर में शादी के पवित्र रिश्ते को भी नहीं बख्शा जा रहा है। पवित्र रिश्ते के नाम पर भी लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है, जहां एक युवक और युवती ने गुजरात के अहमदाबाद में शादी कर ली। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही लुटेरी दुल्हन भगवान का सहारा लेकर 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई।
21 जुलाई को हुई थी शादी
पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद से पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपने बेटे की शादी की बात इंदौर में रहने वाले महेंद्र गोस्वामी से की थी। उसने शादी के लिए एक लड़की के बारे में बताया था और 21 जुलाई को उसने लड़की से शादी कर ली।
होश में आने पर नहीं दिखे जेवर
युवती शादी के तुरंत बाद पति के साथ अहमदाबाद चली गई थी। युवक ने जब उदयपुर जाने की योजना बनाई तो युवती ने कहा कि उसने उज्जैन महाकाल से एक मन्नत मांगी है, जिसे पूरा करना है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, जब वह दर्शन के लिए जा रहा था तो उसे ट्रेन में कुछ सुंघा दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो उसने देखा कि सोने-चांदी के जेवर और 10 लाख रुपये की नकदी गायब हो गई थी।
आरोपियों की तलाश शुरू
दूल्हे को उसकी नई पत्नी का मैसेज आया था, जिसमें लिखा था, “मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती।” उसके बाद शादी तय करवाने वाले व्यक्ति का फोन भी बंद आने लगा। परिजनों को दी गई जानकारी भी फर्जी निकली, जिसके बाद अपने स्तर पर काफी खोजबीन की गई। इंदौर के एरोड्रम थाने में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई।
शिकायत के आधार पर लुटेरी दुल्हन, उसके माता-पिता, दलाल महेंद्र गोस्वामी समेत कुल 4 लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं जांच में युवती के बारे में जानकारी जुटाने पर पीड़ित को पता चला कि युवती द्वारा पहले भी इस तरह की ठगी की जा चुकी है। इसमें इंदौर के उसके कई रिश्तेदार भी शामिल हैं। फिलहाल एरोड्रम थाना पुलिस सभी तथ्यों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS