ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीमध्यप्रदेशस्लाइडर

कभी मंत्री से भिड़ गए थे हर्षल पंचोली: अनूपपुर CEO की गंवानी पड़ी थी कुर्सी, अब वहीं बने कलेक्टर, जानिए क्या थी IAS-मिनिस्टर की लड़ाई ?

MP IAS IPS Transfer List Update; Bhopal Vidisha Collector Harshal Pancholi: मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात सवा घंटे में 8 जिलों के कलेक्टर, 8 एसपी समेत 47 आईएएस-आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। रात 1 बजे के बाद सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने आईएएस अफसरों की सूची जारी की।

MP में 26 IAS और 21 IPS का ट्रांसफर: शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और मंडला समेत कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, अनूपपुर समेत कई जिले के SP का भी तबादला

MP IAS IPS Transfer List Update; Bhopal Vidisha Collector Harshal Pancholi: इसके बाद गृह विभाग ने करीब सवा दो बजे आईपीएस की सूची जारी की। जब सुबह अफसर जागे तो उन्हें तबादलों की जानकारी मिली। अब सोमवार को ज्वाइनिंग देने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

MP में कलेक्टर्स के बने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट: रिश्तेदारों से मांगे पैसे, 2 दिन में 6 IAS के नाम से फ्रॉड

अनुराग शर्मा को शहडोल का पुलिस महानिरीक्षक बनाया

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में 1992 बैच के अफसर डीसी सागर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है। वे वर्तमान में शहडोल के पुलिस महानिदेशक हैं। वहीं 2006 बैच के अनुराग शर्मा को शहडोल का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

CGPSC घोटाला में CBI की जांच से किसे आंच ? IAS खलखो और BSP कर्मचारी से 10 घंटे पूछताछ, जानिए अब तक की कहानी ?

5 आईएएस पहली बार कलेक्टर, 15 अगस्त के बाद दूसरी सूची

सूत्रों का कहना है कि कलेक्टरों के तबादलों की एक और सूची 15 अगस्त के बाद आ सकती है। शनिवार आधी रात को जारी सूची में 2015 बैच के 5 आईएएस अफसरों को पहली बार कलेक्टर बनाया गया है। इनमें जनसंपर्क संचालक रहे रोशन कुमार सिंह, मृणाल मीना, हर्ष सिंह, हर्षल पंचोली और हिमांशु चंद्रा का नाम शामिल है।

MP में साइबर ठगों की नाकाम साजिश: कलेक्टर के नाम पर कॉल-मैसेज कर पैसों की डिमांड, जानिए क्या बोले IAS अफसर ?

मंत्री से विवाद के बाद छीना गया था सीईओ पद

MP IAS IPS Transfer List Update; Bhopal Vidisha Collector Harshal Pancholi: दो साल पहले पूर्व मंत्री और अनूपपुर प्रभारी मंत्री मीना सिंह से विवाद के बाद अनूपपुर जिला पंचायत के सीईओ पद से हटाए गए हर्ष पंचोली को उसी जिले का कलेक्टर बनाया गया है। अनूपपुर से हटाए जाने के बाद पंचोली मंत्रालय में पदस्थ थे, तब से वे नगरीय विकास में उप सचिव समेत विभिन्न विभागों में पदस्थ थे।

IAS नियाज खान ने लिखा ब्राह्मण द ग्रेट पार्ट-2: कहा- बॉलीवुड सनातन का दुश्मन, ब्राह्मणों का कराएंगे शुद्धिकरण

मंत्री की बैठक का बहिष्कार कर दिया था

MP IAS IPS Transfer List Update; Bhopal Vidisha Collector Harshal Pancholi: अनूपपुर में पदस्थी के दौरान मंत्री मीना सिंह ने सरपंचों की फाइलें रोकने के मुद्दे पर पंचोली को घेरा था, जिस पर पंचोली ने इसे व्यक्तिगत आरोप बताकर मंत्री की बैठक का बहिष्कार कर दिया था।

IAS Niaz Khan के ट्वीट से खलबली: X पर लिखा- जब तक मौलवी-मदरसा सिस्टम चलेगा, तार्किक सोच नहीं आएगी

प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई थी

MP IAS IPS Transfer List Update; Bhopal Vidisha Collector Harshal Pancholi: आरोप लगने के बाद जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली बैठक बीच में ही उठकर चले गए थे। जिस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे।

हर्षल पंचोली का तबादला भोपाल कर दिया गया था

MP IAS IPS Transfer List Update; Bhopal Vidisha Collector Harshal Pancholi: बैठक छोड़कर जाना जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली को महंगा पड़ गया था। जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली का तबादला भोपाल कर दिया गया था।

MP IAS IPS Transfer List Update; Bhopal Vidisha Collector Harshal Pancholi: दरअसल, प्रभारी मंत्री ने आरोप लगाया था कि सरपंचों से मिल रही शिकायतों और पंचायतों की फाइलें रिलीज नहीं होने से पंचायत का काम प्रभावित हो रहा है, जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने इसे व्यक्तिगत आरोप बताते हुए कहा था कि इसकी जांच कराई जाएगी।

MP IAS IPS Transfer List Update; Bhopal Vidisha Collector Harshal Pancholi: इधर प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही थी, जिस पर जिला पंचायत सीईओ यह कहते हुए बैठक कक्ष से उठकर चले गए थे कि वे इस तरह दबाव में काम नहीं करेंगे.

इन 8 जिलों के कलेक्टर बदले

अधिकारी का नामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
1.गिरीश कुमार मिश्राकलेक्टर, बालाघाटकलेक्टर, राजगढ़
2.रौशन कुमार सिंहसंचालक, जनसंपर्ककलेक्टर, विदिशा
3.मृणाल मीणासीईओ, जिला पंचायत, उज्जैनकलेक्टर, बालाघाट
4.हर्ष सिंहनगर निगम कमिश्नर, ग्वालियरकलेक्टर, ​डिंडौरी
5.हर्षल पंचोलीअपर कलेक्टर, भोपालकलेक्टर, अनूपपुर
6.हिमांशु चन्द्राअपर कलेक्टर, भोपालकलेक्टर, नीमच
7.केदार सिंहउप सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकासकलेक्टर, शहडोल
8.सोमेश मिश्रासीईओ, कौशल विकास एवं रोजगार निर्माणकलेक्टर, मंडला

 

आईएएस: सचिन को राजस्व मंडल भेजा, उमराव की वापसी

अधिकारी का नामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
1.सचिन सिन्हाप्रमुख सचिव , श्रम व सामाजिक न्यायप्रशासकीय सदस्य, राजस्व मंडल, ग्वालियर
2.संजीव कुमार झासह-आयुक्त, चबल संभाग, मुरैनासदस्य, राजस्व मंडल, ग्वालियर
3.उमाकांत उमरावसह-सदस्य, राजस्व, ग्वालियरप्रमुख सचिव, श्रम विभाग
4.सोनाली वायंगणकरसह आयुक्त, चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथीप्रमुख सचिव, सामाजि​क न्याय
5.संजीव सिंहकार्यपालन संचालक, एप्को, भोपालसंभागायुक्त, भोपाल
6.अंशुल गुप्ताउप सचिव, सीएम तथा एमडी, इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगमसंचालक, जनसम्पर्क
7.अमन वैष्णवअपर कलेक्टर, अनूपपुरकमिश्नर, नगर निगम ग्वालियर
8.मदन विभीषण नागरगोजेआयुक्त, तकनीकी शिक्षासदस्य, राजस्व मंडल, ग्वालियर
9.अजय गुप्ताअपर सचिव, गृह विभागसंचालक, किसान कल्याण
10.तन्वी सुन्द्रियालसीईओ, एमपीआरआरडीसीसंचालक, बजट
11.तरुण राठीअपर सचिव, सह आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाआयुक्त, खाद्य सुरक्षा
12.दिनेश जैनकलेक्टर, नीमचअपर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास
13.दीपक आर्यउप सचिव, मध्यप्रदेश शासनसीईओ, एमपीआरआरडीसी
14.तरुण भटनागरकलेक्टर, शहडोलउप सचिव, पशुपालन व डेयरी
15.विकास मिश्राकलेक्टर, डिंडौरीउप सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी
16.आशीष वशिष्ठकलेक्टर, अनूपपुरएमडी, राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम
17.सलोनी सिडानाकलेक्टर, मंडलाईडी, एप्को भोपाल, सह आयुक्त, चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी
18.बुद्धेश कुमार वैद्यकलेक्टर, विदिशाउप सचिव, गृह विभाग

 

इन 8 जिलों के एसपी बदले

क्रमांकनामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
1रसना ठाकुरसेनानी 13वीं वाहिनी विसबल सागरपुलिस अधीक्षक मऊगंज
2नागेन्द्र ​सिंहएआईजी पुलिस मुख्यालय भोपालपुलिस अधीक्षक बालघाट
3वीरेंद्र जैनपुलिस अधीक्षक, मऊगंजपुलिस अधीक्षक, श्योपुर
4सुंदर सिंह कनेशपुलिस उपायुक्त जोन-4 भोपालपु​लिस अधीक्षक, पांढुर्णा
5पंकज कुमार पांडेपुलिस उपायुक्त जोन-3, इंदौरपु​लिस अधीक्षक, रायसेन
6मोती उर्र रहमानसेनानी हॉकफोर्स, बालाघाटपुलिस अधीक्षक, अनूपपुर
7अभिषेक आनंदपुलिस अधीक्षक, श्योपुरपुलिस अधीक्षक, मंदसौर
8समीर सौरभएसपी बालाघाटएसपी, मुरैना

 

IPS : भोपाल में डीआईजी, एआईजी और डीसीपी बदले

क्रमांकनामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
1डीसी सागरएडीजी शहडोल जोनएडीजी पुलिस मुख्यालय
2कृष्णावेनी देसावातुडीआईजी ग्वालियर रेंजडीआईजी विसबल सेंट्रल रेंज भोपाल
3अनुराग शर्माआईजी पुलिस मुख्यालयआईजी शहडोल जोन
4जितेंद्र सिंह पंवारपुलिस अधीक्षक, अनूपपुरअनूपपुर पुलिस उपायुक्त जोन-4, भोपाल
5अंकित सोनीएसडीओपी, मनावरपुलिस उपायुक्त, इंदौर
6अमित सांघीडीआईजी विसबल सेंट्रल रेंज भोपालडीआईजी ग्वालियर रेंज
7अतुल सिंहडीआईजी खरगोन रेंजडीआईजी विसबल जबलपुर रेंज
8सिद्धार्थ बहुगुणाडीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपालडीआईजी खरगोन रेंज
9शैलेंद्र सिंह चौहानएसपी मुरैना सैनानी13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर
10रघुवंश कुमार सिंहसैनानी 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियरसैनानी 13वीं वाहिनी विसबल मुरैना
11अनुराग सुजानियाएसपी मंदसौरएआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल
12हंसराज सिंहपुलिस उपायुक्त, सुरक्षा, इंदौरपुलिस उपायुक्त, जोन-3 इंदौर
13राजेश कुमार त्रिपाठीपु​लिस अधीक्षक, पांढुर्णापुलिस उपायुक्त अपराध, इंदौर

 

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button